PM Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते दिन यानी 8 जुलाई को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खास मुलाकात की। भारतीय पीएम के रूस दौरे (PM Modi Russia Visit) पर जाने के बाद स्पष्ट किया गया कि पीएम मोदी (PM Modi) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के बुलावे पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने रूस पहुंचे हैं। इसके बावजूद पश्चिमी देशों व अमेरिका की चिंता बढ़ती नजर आई है।
बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन की ओर से विदेश विभाग की प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह भारत के साथ रूस के संबंधों को लेकर चिंतिंत है। हालाकि वह (अमेरिका) फिर भी पीएम मोदी के सार्वजनिक टिप्पणियों का इंतजार कर रहा है।
PM Modi के रूस दौरे को लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के रूस दौरे व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिका व पश्चिमी देशों की चिंता सार्वजनिक तौर पर सामने आती दिख रही है। अमेरिका की ओर से विदेश विभाग की प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस संबंध में मीडिया ब्रीफिंग कर अपना पक्ष रखा है। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि “यूक्रेन संघर्ष का समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करना चाहिए।”
अमेरिका की ओर से प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ये भी कहा है कि वह (अमेरिका) पीएम मोदी की सार्वजनिक टिप्पणियों पर नजर जमाए है कि वे रूसी राष्ट्रपति से मिलने के बाद क्या कहते हैं। इसके अलावा अमेरिका की ओर से ये भी कहा गया कि भारत या अन्य दूसरे देश जिनका रूस के साथ संबंध है वह बातचीत के दौरान यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का समाधान निकालने की कोशिश करें।
PM Modi के रूस दौरे का सकारात्मक असर
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के रूस दौरे का भारत पर सकारात्मक असर पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल पीएम मोदी ने बीते दिन रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की स्वदेश वापसी का मुद्दा उठाया। रूसी राष्ट्रपति ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि जल्द ही भारतीयों की देश वापसी होगी। दावा किया जा रहा है कि ये पीएम मोदी के रूस दौरे का सकारात्मक असर है।