PM Modi Singapore Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे के तहत कल यानि 4 सितंबर को सिंगापुर (PM Modi Singapore Visit) पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि पीएम मोदी का आज सिंगापुर में दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच प्रतिनिध स्तर की बैठक हुई। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा किया।
पीएम मोदी ने दी जानकारी
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी।
उन्होंने लिखा कि “सेमीकंडक्टर और प्रौद्योगिकी भारत-सिंगापुर सहयोग के महत्वपूर्ण पहलू हैं। यह भी एक ऐसा सेक्टर है जहां भारत अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. आज, पीएम वोंग और मैंने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड का दौरा किया। हम इस क्षेत्र में एक साथ काम करने और अपने युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए तत्पर हैं”।
भारत और सिंगापुर के बीच कई अहम मुद्दों पर हुए समझौते
●भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारी के व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच हुआ समझौता
●डिजिटल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर के डिजिटल विकास और सूचना मंत्रालय के बीच एमओयू साइन
●भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय के शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर।
●स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुआ अहम समझौता(PM Modi Singapore Visit)।
AI, स्वास्थ्य समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र, “प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के साथ चर्चा आज भी जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी। हम दोनों व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए”।