Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी में गाजा पट्टी में फंसे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार गाजा की बॉर्डर अथॉरिटी ने रफाह बॉर्डर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत रफाह बॉर्डर को विदेशी पासपोर्ट धारकों और आश्रितों के लिए खोले जाने की खबर है। दावा किया जा रहा है कि इस बॉर्डर के खुलने से गाजा में फंसे ये लोग आसानी से मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के रास्ते अन्य देशों को जा सकेंगे। बता दें कि रफाह बॉर्डर पर इजरायल का नियंत्रण नहीं है जिसके कारण इस रास्ते से युद्ध के बीच भी वाहनों की आवाजाही हो सकी है।
रफाह बॉर्डर खुलने से राहत
इजरायल और हमास जंग के बीच गाजा पट्टी के आम लोग इसका दंश लगातार झेल रहे हैं। बमबारी से लेकर गोलीबारी तक में आम लोगों के मारे जाने की खबर आती है। गाजा की धरती पर रह रहे लोगों को हर वक्त बमबारी की चिंता सताते रहती है। ऐसे में रफाह बॉर्डर के खुलने से उन्हें निश्चित रुप से राहत मिल सकेगी। दावा किया जा रहा है कि बॉर्डर क्षेत्र में फंसे विदेशी पासपोर्ट धारक और आश्रित लोग अब सुरक्षित रुप से मिस्त्र के रास्ते अन्य देशों को जा सकेंगे।
मानवीय सहायता का ज़रिया है क्रॉसिंग
रफाह बॉर्डर या रफाह क्रॉसिंग गाजा व मिस्त्र के बीच मानवीय सहायता का एक ज़रिया भी बताया जाता है। बता दें कि ये इलाका इजरायल के नियंत्रण में नहीं आता है जिससे लोगों के लिए राहत सामग्री से लेकर अन्य सभी जरुरी वस्तुएं इसी रास्ते से लाई जाती रही हैं। हालाकि वर्ष 2007 के बाद हमास के बढ़ते प्रभुत्व के कारण मिस्त्र ने इसे बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब इसके खुलने की खबर सामने आने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि गाजा में फंसे विदेशी लोग व युद्ध में गंभीर रूप से घायल लोगों को इस रास्ते से बाहर निकाला जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।