Home ख़ास खबरें Russia-Ukraine war: युद्ध के दौरान अपनी पत्नियों से इस तरह की बात...

Russia-Ukraine war: युद्ध के दौरान अपनी पत्नियों से इस तरह की बात करते हैं रूसी सैनिक, Emine Dzhaparova ने बताया

0

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें कि, इस युद्ध को 1 साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन दोनों देशों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है। दोनों ही देश एक दूसरे का डेट का सामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिन ज़ापरोवा भारत में 4 दिवसीय दौरे पर आई हुई है। बता दें कि, डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिन ज़ापरोवा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भारत के दौरे पर है।

इस तरह की बात करते हैं रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2021 में चुरू हुई जंग के बाद यह एमिन ज़ापरोवा की पहली भारत यात्रा है। इस दौरे पर डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर ने भारत के साथ यूक्रेन के संबंधों को गहरा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ये रिश्ते को फिर से शुरू करने का समय है और दोनों देशों के बीच बेहतर और गहरा रिश्ता बनाने की जरूरत है। इसी कड़ी में उन्होंने रूसी सैनिकों और उनकी पत्नियों और मां के बीच हुए बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, जब हम उनके कॉल को इंटरसेप्टेड करते थे तो वह लोग यूक्रेन इन घरों से सामान चुराने को लेकर बात करते थे वह कभी टॉयलेट सीट चुरा लेते थे।

Also Read: 23000 रुपए सस्ता मिल रहा थिएटर को टक्कर देने वाला SAMSUNG Crystal 4K 43 inch UHD 4K  Smart TV, यहां से खरीदें

कई मायनों में भारत और यूक्रेन के बीच समानता

चार दिवसीय दौरे पर यूक्रेन की उप मंत्री एमिन ज़ापरोवा ने कहा कि, भारत दुर्दशा बदलाव देख रहा है और यूक्रेन के साथ नए संबंध बनाने में उसे कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि, हमारे राष्ट्रपति लगातार कह रहे हैं कि, हमें दूसरों के अधिकारों पर कदम उठाए बिना अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा कई मायनों में भारत और यूक्रेन के बीच बहुत समानता है।

पाकिस्तान से संबंधों पर कही ये बात

इसी के साथ एमिन ज़ापरोवा ने पाकिस्तान के साथ यूक्रेन के संबंध पर बात करते हुए कहा कि, हमारे और पाकिस्तान के रिश्ते भारत के हितों के खिलाफ नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते 90 के दशक से हैं। पाकिस्तान के साथ संबंध कभी भी भारत के साथ संबंधों के खिलाफ नहीं थे।

Also Read: GLA University: जीएलए बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थियों को टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स में मिला रोजगार का अवसर

Exit mobile version