S. Jaishankar US Visit: भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बीते कई दिनों से अमेरिकी दौरे पर है। किसी कड़ी में अमेरिका दौरा के अंतिम चरण में शनिवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि गांधी जयंती करीब है महात्मा गांधी एक असाधारण व्यक्ति थे… उन्होंने इतनी सारी बातें इतनी स्पष्टता से कही… गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है, लेकिन इसका सार वास्तव में बहुत सरल है कि सही काम करने, सभी के हित से जुड़े हुए काम करना और किसी को भी पीछे न छोड़ना है। जब हमने जी 20 की अध्यक्षता संभाली… कई मायनों में, ये संदेश हमारी सोच के केंद्र में था…।”
‘भारत-अमेरिका संबंधों की कोई सीमा नहीं है’
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका जैसे देश भी भारत को बदलते हुए नजरिए से देखते हैं। जोकि हमारे लिए काफी ज्यादा गर्व की बात है। विदेश मंत्री वाशिंगटन डीसी में इंडिया हाउस में ‘कलर्स ऑफ फ्रेंडशिप’ कार्यक्रम में कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की कोई सीमा नहीं है। आगे कहा कि आज, नई दिल्ली और वाशिंगटन एक-दूसरे के साथ सबसे सुखद साझेदार के रूप में देखते हैं।
‘आज मेरे लिए इस संबंध को परिभाषित करना मुश्किल है’
‘कलर्स ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी मुश्किल है। आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। हम वास्तव में मानक बढ़ाते रहते हैं। हम नए डोमेन ढूंढते रहते हैं आज भारत और अमेरिका एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हम वास्तव में एक-दूसरे को बहुत ही वांछनीय और सहज साझेदार के रूप में देखते हैं इसलिए इस रिश्ते की केमिस्ट्री और सहजता मुझे इस बारें में बहुत आशा देती है कि संभावनाएं कहां पर हैं।”
‘हम विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चंद्रयान -3 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, हां, हम विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। लेकिन आज कई मायनों में , नया भारत चंद्रयान का भारत है। यह CoWIN का भारत है, यह 5G का भारत है। यह वास्तव में हम सक्षम हैं, और यह वह भारत है जिसे आज संयुक्त राज्य अमेरिका भी देखता है। यह वह भारत है। जिसके साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में वास्तव में और अधिक निकटता से काम करने की भूख है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।