Wednesday, November 20, 2024
HomeविदेशSaudi King Salman के फेफड़ों में सूजन, आनन-फानन में शुरू हुआ इलाज;...

Saudi King Salman के फेफड़ों में सूजन, आनन-फानन में शुरू हुआ इलाज; जानें इस गंभीर बिमारी से कैसे बचें?

Date:

Related stories

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

Heat Wave: क्या तपती गर्मी व बढ़ते तापमान से हो सकती हैं हृदय संबंधी समस्याएं? जानें विशेषज्ञ की राय

Heat Wave: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Bronchoscopy: इलाज का मॉडर्न तरीका! जानें क्या है ब्रोंकोस्कोपी और कैसे 14 वर्षीय बच्ची के लिए साबित हुआ मददगार?

Bronchoscopy: तकनीक के इस बढ़ते दौर में इलाज कि विधि भी दिन-प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तमिलनाडु के तंजावुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने साढ़े तीन मिनट में ही 14 वर्ष की लड़की के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर रिकॉर्ड बनाया है।

Autism: लड़के ही नहीं लड़कियां भी हो सकती है पीड़ित, इन लक्षणों पर हमेशा करें गौर और रहें सावधान

Autism: ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर एक विकास डिसेबिलिटी है जिससे...

क्या पुरुषों में Eggs और महिलाओं में Sperm बनना होगा संभव? IVF के बाद IVG तकनीक लाने की तैयारी; जानें डिटेल

In Vitro Gametogenesis: मनुष्यों की प्रजनन प्रक्रिया को लेकर तरह-तरह के दावे व रिसर्च किए जाते रहे हैं। खबरों की मानें तो अब इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (IVF) के बाद इन विट्रो गैमेटोजेनेसिस (IVG) नामक तकनीक की खोज की जा रही है जिससे एक पुरुष की त्वचा कोशिका को अंडे (Eggs) में तो वहीं महिला की त्वचा कोशिका को शुक्राणु (Sperm) में बदला जा सकता है।

Saudi King Salman: सऊदी अरब के 88 वर्षीय किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चिकित्सकों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत सऊदी किंग सलमान बिन के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है जिसके कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है।

किंग की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें आनन-फानन में जेद्दा शहर में अल सलाम पैलेस में स्थित रॉयल क्लीनिक में मेडिकल चेकअप के साथ इलाज शुरू हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक फेफड़ों का ये संक्रमण दूर नहीं हो जाता, तब तक एंटीबायोटिक दवाओं से किंग का उपचार किया जाएगा।

Lung इंफेक्शन से ग्रसित हैं किंग

अंतराष्ट्रीय मामलों पर नजर रखने वाली समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज फेफड़ों में इंफेक्शन से ग्रसित हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि फेफड़ों में सूजन दूर होने तक एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट के जरिए किंग का इलाज जारी रहेगा।

क्राउन प्रिंस का जापान दौरा स्थगित

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन के स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जापान की अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित किया है। बता दें कि 20 मई को ही जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्राउन प्रिंस की बैठकें आयोजित थीं जिन्हें स्थगित कर दिया गया है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने बैठक के स्थगन की घोषणा की है।

क्या है लंग इन्फेक्शन?

मनुष्य के शरीर में फेफड़ों में इन्फेक्शन तब होता है जब वायरस या बैक्टीरिया फेफड़े में विकसित होना शुरू हो जाते हैं। इन्फेक्शन धीरे-धीरे निमोनिया, फ्लू, ब्रोंकाइटिस और टीबी जैसी गंभीर बिमारियों का रुप भी ले लेते हैं।

लक्षण– फेफड़ों में इन्फेक्शन के प्रमुख लक्षण बलगम में खून आना, सांस लेने में परेशानी या गले में दर्द होना हो सकता है।

लंग इन्फेक्शन से कैसे बचें?

लंग इन्फेक्शन से बचने के लिए लोगों को कुछ आवश्यक बचाव करने होंगे। इस बिमारी से बचने के लिए प्रमुख रुप से लोगों को धूम्रपान से दूर रहना होगा जो कि फेफड़ों की सूजन का एक मुख्य कारक होता है। इसके अलावा लोगों को तय समय पर टीकाकरण कराना चाहिए जिससे कि टीके फेफड़ों में सूजन पैदा करने वाली बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं।

लंग इन्फेक्शन से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने के साथ अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए जिससे कि श्वसन संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। वहीं प्रदूषण पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है ताकि फेफड़ों से संबंधित बिमारियों सो बचा जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories