Khalistan Movement: ब्रिटेन में खालिस्तान का विरोध करने वाले सिखों पर भी हमले शुरू हो गए हैं। खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान का विरोध करने वालों को ढूंढ कर धमका रहे हैं। बीते दिन ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट मालिक की कार पर गोली चलाई गई और उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर खालिस्तान समर्थकों ने पेंट फेंक दिया।
नाजुक मोड़ पर कनाडा-भारत के रिश्ते
दरअसल, हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते नाजुक मोड़ से गुजर रहे हैं। PM जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया था। भारत ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया था। भारत ने कहा था कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को पनाह दे रहा है।
सिखों को निशाना बना रहे खालिस्तानी
इसी बीच अब खबर आई है की खालिस्तान का विरोध करने वाले सिखों पर हमले शुरू हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले बिजनेसमैन हरमन सिंह कपूर ने बताया कि जब उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए और खालिस्तानियों को ऐसा करने से रोका, तो पहले उनके पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी गई। लेकिन जब वह नहीं डरे तो उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं।
‘बहन-बेटियों को देते हैं रेप की धमकी’
रेस्तरां चलाने वाले हरमन सिंह कपूर ने कहा कि खालिस्तान आंदोलन सालों पहले समाप्त हो चुका है। लेकिन खालिस्तान समर्थक आज भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए बाकी सिखों को उकसाते हैं और उनका विरोध करने वालों पर आतंक बरपाते हैं। सिंह ने बताया कि यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है और खालिस्तान समर्थक सिखों की बहन-बेटियों को रेप की धमकी भी देते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।