Home विदेश Singapore President: सिंगापुर में बजा भारत का डंका, भारतीय मूल के थर्मन...

Singapore President: सिंगापुर में बजा भारत का डंका, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

Singapore President: भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर के नए राष्ट्रपति चुने गए। 1 सितंबर को उन्होंने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करी। इस दौरान उन्हें 70.4 से भी ज्यादा वोट मिले हैं। ‌

0

Singapore President: सिंगापुर में भारत का डंका बजता हुआ नजर आ रहा है। दरसअल भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर के नए राष्ट्रपति चुने गए। 1 सितंबर को उन्होंने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करी। इस दौरान उन्हें 70.4 से भी ज्यादा वोट मिले हैं। ‌ सिंगापुर के 9वें‌ राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम के अलावा दो अन्य उम्मीदवार एन. कोक सोंग और टेन किन लियान भी खड़े हुए थे लेकिन थरमन शनमुगरत्नम ने इन दोनों को शिकस्त देते हुए सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए। ‌

फैमिली में शामिल है 6 लोग

सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम सिंगापुर के अनुभवी नेताओं में से एक है। देश के राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का भी पद संभाला था। ऐसा कहा जाता है कि, थरमन शनमुगरत्नम की पॉलिसी मेकिंग काफी ज्यादा अच्छी है। उनकी इसी स्किल की वजह से उन्हें चुनाव में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया। ‌ साथ ही अगर उनके परिवार के बारे में बात की जाए तो उनके फैमिली में 6 लोग शामिल है। ‌थरमन शनमुगरत्नम के चार बच्चे हैं और एक पत्नी। उनके बच्चों का नाम माया, आकाश, कृष्ण और अर्जुन है। वहीं उनकी पत्नी का नाम युमिको इटोगी है। ‌

जीत के बाद थरमन शनमुगरत्नम ने कही ये बात

सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के चुनाव जीतने के बाद थरमन शनमुगरत्नम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मेरे प्यारे सिंगापुरवासियों, राष्ट्रपति चुनाव में आपने जो मुझे समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मेरे साथी उम्मीदवारों ने भी अपने अभियान में पूरा जोर लगाया और इसे एक अच्छा मुकाबला बनाया। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और उनकी सराहना करता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘सबसे पहले मैं अपने साथी सिंगापुरवासियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने चुनाव में उठाए गए मुद्दों में रुचि दिखाई। मेरा मानना है कि मैं सिंगापुर में विश्वास के लिए चुनाव में खड़ा था और यह वोट उस विश्वास का है। यह वोट आशावाद का है, जिससे हम साथ मिलकर तरक्की कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version