Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंभारतीय मूल के इंजीनियर Suchir Balaji की मौत से मची सनसनी, Open...

भारतीय मूल के इंजीनियर Suchir Balaji की मौत से मची सनसनी, Open AI पर खड़े किए थे कई गंभीर सवाल, सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने दी अहम जानकारी

Date:

Related stories

ChatGPT कैसे कर सकता है जॉब इंटरव्यू की तैयारी में मदद, इन 7 टिप्स का रखें ध्यान

ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की दुनिया को नया...

कौन हैं Mira Murati, जानें OpenAI की नई सीईओ बनने से पहले कैसा रहा अब तक का सफर

Mira Murati: दुनियाभर में तहलका मचाने वाला चैटजीपीटी एक...

Chat GPT के ये यूजर्स बना पाएंगे खुद का चैटबॉट, Open AI ला रहा ये कमाल का फीचर!

Open AI: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की भूमिका हमारे...

Suchir Balaji: भारतीय मूल के इंजीनियर और Open AI कंपनी के पूर्व कर्मचारी Suchir Balaji की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत से सनसनी मच गई है। रिपोर्टस के मुताबिक यह घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है, जहां सुचिर सैन फ्रांसिस्को में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाएं गए थे। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या नजर आ रही है। आपको बता दें कि Open AI कंपनी में सुचिर ने पूरे 4 साल काम किया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

कौन थे Suchir Balaji जिन्होंने कथित तौर पर की आत्महत्या

26 वर्षीय भारतीय मूल के Suchir Balaji की मौत ने सनसनी मचा रखी है। अगर Suchir Balaji की बात करें तो उन्होंने कैलिफोर्निया के एक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने Open AI में में इंटर्नशिप की थी। पिछले 4 सालों से सुचिर ओपन एआई में रिसर्चर के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने अगस्त 2024 में कंपनी छोड़ दी थी।

Suchir Balaji ने अपनी कंपनी पर उठाए थे कई गंभीर सवाल

गौरतलब है कि इंजीनियर सुचिर बालाजी ने अपनी कंपनी ओपन एआई पर ही कई गंभीर आरोप लगाए थे। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होने कहा कि था कि प्रोग्राम बनाने के लिए कंपनी अमेरिका की कॉपीराइट शर्तों का उल्लंघन कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था की कंपनी का बिजनेस माड्यूल स्टेबल नहीं है। साथ ही बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का उपयोग किया, जिससे जेनरेटिव एआई तकनीक की नैतिकता और वैधता के बारे में चिंताएं बढ़ गईं। उनकी मौत पर टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने दी अहम जानरकारी

जानकारी के मुताबिक Suchir Balaji 26 नवंबर को कथित तौर पर अपने सैन फ्रांसिस्को में स्थित फ्लैट में मृत पाएं गए थे। सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल ने एक पुलिस बयान का हवाला देते हुए लिखा कि “अधिकारी और चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे और एक मृत वयस्क पुरुष का पता लगाया, जो आत्महत्या जैसा लग रहा था। प्रारंभिक जांच के दौरान गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला।” हालांकि सुचिर की एक मौत चर्चा की विषय बन गई है।

Latest stories