Home विदेश Sudan Evacuation: सऊदी अरब ने पेश की मित्रता की मिसाल , भारतीयों...

Sudan Evacuation: सऊदी अरब ने पेश की मित्रता की मिसाल , भारतीयों समेत 150 से ज्यादा लोगों का किया रेस्क्यू

0

Sudan Evacuation: पूर्वोत्तर अफ्रीका के देश सूडान में इस समय गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। इस गृह युद्ध में भारत के रहने वाले काफी लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में विदेश मंत्रालय की तरफ से कुछ दिनों के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह बताया गया था कि हम वहां की स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए हैं जैसे ही मौका मिलता है वहां फंसे लोगों को अपने देश वापस लाया जाएगा। ऐसे में शनिवार को सऊदी अरब के सैनिकों के द्वारा भारतीय समेत अन्य देशों के कुल 66 लोगों को वहां से निकाला गया है। वहीं अगर सऊदी अरब के लोगों को मिला दें तो यह संख्या 150 के पार पहुंच जाएगी।

12 देशों के नागरिकों को निकाला गया सुरक्षित

सूडान में इस समय सेना और पैरामेलेट्री के बीच जंग जारी है। इस जंग में सभी तक सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में सभी देश वहां फंसे नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मित्रता की मिशाल पेश करते हुए सऊदी अरब के द्वारा शनिवार को कई भारतीयों को भी बाहर निकाला गया है। बता दें कि इसमें विदेश राजनयिक और अधिकारी भी फंसे हुए थे उन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। सऊदी अरब ने इन लोगों का रेस्क्यू जहाज के माध्यम से किया है। वहीं बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के अलावा भी 12 अन्य देशों के लोगों को सूडान से निकाला गया है। बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा इन्हें बाहर निकाले जाने की घोषणा की गई थी।

इसे भी पढे़ेंः Bilawal Bhutto India Visit: नाजुक हालात के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री आएंगे भारत, PM Modi को लेकर दिया था विवादित बयान

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

सूडान से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि ” सूडान से सऊदी अरब के नागरिकों, राजनयिकों और भाईचारा वाले मित्र देश के नागरिकों को वहां से निकालकर हमें बहुत खुशी हो रही है। वहीं इस ट्वीट में ये भी बताया गया है कि कैसे सऊदी की सेना ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला है। सऊदी अरब के 91 लोगों को निकाला गया है और मित्र देश 66 नागरिकों को उनके देश भेज दिया गया है।

15 अप्रैल से छिड़ा है जंग

शनिवार को सूडान में फंसे लोगों को निकाले जाने की जानकारी वहां के सरकारी टीवी चैनल Al-Ekhbariya के द्वारा एक वीडियो जारी करके भी दिया गया है। इस वीडियो में यह साफ – साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे जंगी जहाज से लोग जेद्दाह के बंदरगाह की तरफ आ रहे हैं। आपको बताते चले कि 15 अप्रैल से ही सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच लड़ाई छिड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः Bilawal Bhutto in SCO India: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी शुरू? ड्रैगन के इशारे पर पाक कर रहा ये काम!

Exit mobile version