Home विदेश Suella Braverman: फिलिस्तीन मुद्दे पर बुरा फंस गईं UK गृह मंत्री सुएला...

Suella Braverman: फिलिस्तीन मुद्दे पर बुरा फंस गईं UK गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन! पद से धोने पड़े हाथ

Suella Braverman: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को उनके पद से बर्खास्त करने का दावा किया जा रहा है। हालाकि सरकार का कहना है कि उन्होंने कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ा है।

0
Suella Braverman
Suella Braverman

Suella Braverman: फिलिस्तीन और इजयारल का मुद्दा धीरे-धीरे विश्वव्यापी बन गया है और इसके विषय में देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चर्चा हो रही है। इसी क्रम में बीते दिनों लंदन में भी फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिले थे। यहां प्रशासन पर प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगे थे। ये आरोप ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने लगाए थे। उनके इन आरोपों के बाद सियासी घमासान तेज हुआ और उनके बर्खास्तगी की मांग होने लगी। दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार ने उन्हें इसी मामले के चलते बर्खास्त कर दिया है। हालाकि बर्खास्तगी के संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ा है।

गृह मंत्री पद से धोने पड़े हाथ

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति सख्त रवैया अपनाने के संदेश दिए थे। उन्होंने मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस के रवैये को लेकर कहा था कि ये प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के बजाय नरमी दिखा रहे हैं। सुएला ब्रेवरमैन के इन आरोपों के बाद सियासी घमासान तेज हुआ और अंततः आज उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। दावा किया जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद उन्हें पद से हटाने को लेकर पीएम ऋषि सुनक पर भारी दबाव था। हालाकि इन सभी दावों से उलट सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुएला ब्रेवरमैन ने कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ा है।

लगातार हो रही थी बर्खास्तगी की मांग

ब्रिटेन की गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों से सख्ती से निपटने की बात की थी। उन्होंने ब्रिटेन की मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया था। इसके अलावा उन्होंने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम की बात करने वालों को नफरत फैलाने वाले बताया था। उनके इन आरोपों के बाद ब्रिटेन में सियासी घमासान देखने को मिला और लगातार उनके बर्खास्तगी की मांग उठने लगी थी। इसमें विपक्षी सांसदों के साथ उनके दल के नेता भी उन्हें हटाने की बात करते पाए गए। ऐसे में अब उनके पद छोड़ने को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनके बयानों को लेकर सरकार ने बर्खास्तगी का कदम उठाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version