Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंअलेप्पो समेत सीरिया के इन शहरों पर हयात तहरीर अल-शाम के विद्रोहियों...

अलेप्पो समेत सीरिया के इन शहरों पर हयात तहरीर अल-शाम के विद्रोहियों का आतंक जारी, बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को दी बड़ी चेतावनी

Date:

Related stories

Syria Civil War: Vladimir Putin की शरण में पहुंचे Bashar al-Assad! America ने साधा निशाना; Joe Biden बोले ‘असद शासन का पतन..’

Syria Civil War: मिडिल इस्ट (Middle East) में संघर्ष का एक नया दौर शुरू है। इजरायल-ईरान (Israel-Iran) के बाद अब सीरिया की स्थिति चिंताजनक हो गई है। दरअसल, सीरिया में गृह युद्ध (Syria Civil War) के हालात पैदा हो गए हैं।

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Israel Syria Conflict: सीरिया ने दागे 6 रॉकेट तो जवाब में इजरायल ने हवाई हमला कर लॉन्चरों को बनाया निशाना, तनातनी बढ़ी

Israel Syria Conflict: सीरिया और इजरायल के बीच एक बार फिर से तनाव का माहौल बढ़ गया है। सीरिया ने इजरायल के गोलान हाइट्स में 6 रॉकेट दागे।

Syria War: सीरिया में एक बार फिर विद्रोहियों ने वहां की मौजूदा सरकार पर हमला बोल दिया है। बताते चले कि सीरिया में उपस्थित विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम(HTS) पहले अलकायदा से जुड़ा हुआ था। बताते चले कि विद्रोहियों ने हमा, अलेप्पों समेत कई शहरों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद से माहौल और चिंताजनक हो गया है। इसी बीच बीती रात विदेश मंत्रालय ने सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी एडवाइजरी में वहां रह रहे भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। वहीं अगले आदेश तक सीरिया न जाने की सलाह दी गई है।

Syria War के बीच अलेप्पो, दारा समेत इन शहरों पर विद्रोहिया ने किया कब्जा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अलेप्पो, दारा और हमा पर विद्रोहियों ने पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है। बताते चले कि विद्रोहियों और सीरिया सेना के बीच बीते महीने 27 नवंबर से संघर्ष शुरू हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विद्रोहियों का मकसद सीरिया से मौजूदा असद सरकार को हटाना है। HTS के कमांडर अबू मोहम्‍मद अल जुलानी ने जीत का संदेश दिया है। जुलानी ने कहा कि सीरिया में तानाशाही खत्म होगी और लोगों को सरकार चुनी जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें कि बीते दिन यानि 6 दिसंबर की रात को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सीरिया युद्ध के बीच अपने एक्स हैंडल पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।

जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।” वर्तमान में सीरिया में रहने वाले भारतीयों के लिए, विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के साथ निकट संपर्क बनाए रखने की सलाह दी है”।

Syria War के बीच ई-मेल और हेल्पलाइन नंबर जारी

जारी एडवाइजरी में हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी में कहा हया है कि “भारतीय दूतावास तक उसकी आपातकालीन हेल्पलाइन +963 993385973 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जो व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है, और अपडेट के लिए hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है” (Syria War)।

Latest stories