Home ख़ास खबरें अलेप्पो समेत सीरिया के इन शहरों पर हयात तहरीर अल-शाम के विद्रोहियों...

अलेप्पो समेत सीरिया के इन शहरों पर हयात तहरीर अल-शाम के विद्रोहियों का आतंक जारी, बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को दी बड़ी चेतावनी

Syria War: विद्रोहियों का पूरे सीरिया में आतंक जारी है। इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां पर रह लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है।

0
Syria War
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Syria War: सीरिया में एक बार फिर विद्रोहियों ने वहां की मौजूदा सरकार पर हमला बोल दिया है। बताते चले कि सीरिया में उपस्थित विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम(HTS) पहले अलकायदा से जुड़ा हुआ था। बताते चले कि विद्रोहियों ने हमा, अलेप्पों समेत कई शहरों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद से माहौल और चिंताजनक हो गया है। इसी बीच बीती रात विदेश मंत्रालय ने सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी एडवाइजरी में वहां रह रहे भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। वहीं अगले आदेश तक सीरिया न जाने की सलाह दी गई है।

Syria War के बीच अलेप्पो, दारा समेत इन शहरों पर विद्रोहिया ने किया कब्जा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अलेप्पो, दारा और हमा पर विद्रोहियों ने पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है। बताते चले कि विद्रोहियों और सीरिया सेना के बीच बीते महीने 27 नवंबर से संघर्ष शुरू हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विद्रोहियों का मकसद सीरिया से मौजूदा असद सरकार को हटाना है। HTS के कमांडर अबू मोहम्‍मद अल जुलानी ने जीत का संदेश दिया है। जुलानी ने कहा कि सीरिया में तानाशाही खत्म होगी और लोगों को सरकार चुनी जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें कि बीते दिन यानि 6 दिसंबर की रात को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सीरिया युद्ध के बीच अपने एक्स हैंडल पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।

जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।” वर्तमान में सीरिया में रहने वाले भारतीयों के लिए, विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के साथ निकट संपर्क बनाए रखने की सलाह दी है”।

Syria War के बीच ई-मेल और हेल्पलाइन नंबर जारी

जारी एडवाइजरी में हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी में कहा हया है कि “भारतीय दूतावास तक उसकी आपातकालीन हेल्पलाइन +963 993385973 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जो व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है, और अपडेट के लिए hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है” (Syria War)।

Exit mobile version