Asteroids: कई बार हम सुनते हैं या पढ़ते हैं कि कोई बड़ा एस्टेरॉयड धरती से ठकराने वाला है। मगर इसे सुनकर हम हर बार नजरअंदाज कर देते हैं। मगर आपको बता दें, एक ऐसी खबर फिर से आ रही है। इसमें ‘2023 DW’ नाम का एस्टेरॉयड कई शहरों में तबाही मचाने वाला है। ये इतनी जबरदस्त रफ्तार से टकराने वाली है कि शहर कुछ ही मिनटों में तबाह हो जाएगा। बता दें, इस एस्टेरॉयड के विषय में पिछले महीने 26 फरवरी 2023 को यूरोपियन स्पेस एजेंसी को पता चला है। इसके बाद से इसे खतरे की घंटी घोषित कर दी गई है।
जब से एजेंसी को इस एस्टेरॉयड के विषय में पता चला है तब से अलग-अलग संस्थान भी इसके विषय के खोज में निकल गई है। माना जा रहा है, एस्टेरॉयड का आकार जितना बड़ा होगा, उतनी बड़ी तबाही आने की आशंका है। इसमें वैज्ञानिकों ने कहा है कि एस्टेरॉयड का आकार करीब एक स्विमिंग पूल इतना बड़ा है। ये जिस भी शहर से टकराएगा, वहां पर तबाही का आना निश्चित है। तो आइए जानते हैं, कब और किस शहर से टकराएगा एस्टेरॉयड। वहीं इससे कितना नुकसान हो सकता है।
कब और कहां टकराएगा एस्टेरॉयड
आपको बता दें, फिलहाल के समय में किसी को भी एस्टेरॉयड से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। ये धरती पर आज से करीब 23 साल बाद टकराने वाला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्टेरॉयड करीब 2046 में टकरा सकता है। इतना ही नहीं, साल में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए ये एस्टेरॉयड 2047 से 2051 के मध्य भी धरती से ठकराएगा। मगर एस्टेरॉयड के टकराने की तिथि स्पष्ट हो गई है। जब सभी लोग वेलेंटाइन डे का जश्न मना रहे होंगे तब एस्टेरॉयड धरती से टकराने वाला है।
ये भी पढ़ें: BIHAR BOARD 12TH RESULT 2023 DATE: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहां करें चेक
इन शहरों में आएगी तबाही
वहीं ये एस्टेरॉयड इतना खतरनाक होता कि ये किसी भी मेट्रोपॉलिटन सिटी में तबाही ला सकता है। वहीं वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बड़ा एस्टेरॉयड किसी भी हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर से जुड़े क्षेत्रों से टकरा सकता है। इतना ही नहीं, इसका खतरा वॉशिंगटन डीसी से लेकर लॉस एंजेलिस जैसे शहरों पर मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें: CUET UG 2023 Registration को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख तक करें Apply