Sunday, December 22, 2024
Homeविदेशइन शहरों को बर्बाद करेगा ये Asteroids, जानें कब आने वाली है...

इन शहरों को बर्बाद करेगा ये Asteroids, जानें कब आने वाली है ये तबाही!

Date:

Related stories

MP News: मेडिकल सेवा को रफ्तार देने की तैयारी में CM Mohan Yadav की सरकार! विभाग में जल्द होगी 30000 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

मिशन रोजगार! मान सरकार ने PSSSB के जरिए Group D के सैकड़ों रिक्त पदों पर निकाली भर्ती; जानें आवेदन से जुड़े डिटेल

PSSSB Group D Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के तलाश में जुटे पंजाबी युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

खुशखबरी! SSC ने जारी की GD Constable अधिसूचना, 39481 पदों पर होगी भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन?

SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तैयारी करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एसएससी की ओर से जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल (GD Constable) भर्ती अधिसूचना 2025 जारी कर दी गई है। इसके तहत आयोग कुल 39481 पदों पर भर्ती करेगा।

RRB NTPC Recruitment 2024: खुशखबरी! रेलवे में नॉन टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

RRB NTPC Recruitment 2024: भारतीय रेल विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरीज (NTPC) ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती से जुड़ा शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।

Asteroids: कई बार हम सुनते हैं या पढ़ते हैं कि कोई बड़ा एस्टेरॉयड धरती से ठकराने वाला है। मगर इसे सुनकर हम हर बार नजरअंदाज कर देते हैं। मगर आपको बता दें, एक ऐसी खबर फिर से आ रही है। इसमें ‘2023 DW’ नाम का एस्टेरॉयड कई शहरों में तबाही मचाने वाला है। ये इतनी जबरदस्त रफ्तार से टकराने वाली है कि शहर कुछ ही मिनटों में तबाह हो जाएगा। बता दें, इस एस्टेरॉयड के विषय में पिछले महीने 26 फरवरी 2023 को यूरोपियन स्पेस एजेंसी को पता चला है। इसके बाद से इसे खतरे की घंटी घोषित कर दी गई है।

जब से एजेंसी को इस एस्टेरॉयड के विषय में पता चला है तब से अलग-अलग संस्थान भी इसके विषय के खोज में निकल गई है। माना जा रहा है, एस्टेरॉयड का आकार जितना बड़ा होगा, उतनी बड़ी तबाही आने की आशंका है। इसमें वैज्ञानिकों ने कहा है कि एस्टेरॉयड का आकार करीब एक स्विमिंग पूल इतना बड़ा है। ये जिस भी शहर से टकराएगा, वहां पर तबाही का आना निश्चित है। तो आइए जानते हैं, कब और किस शहर से टकराएगा एस्टेरॉयड। वहीं इससे कितना नुकसान हो सकता है।

कब और कहां टकराएगा एस्टेरॉयड

आपको बता दें, फिलहाल के समय में किसी को भी एस्टेरॉयड से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। ये धरती पर आज से करीब 23 साल बाद टकराने वाला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एस्टेरॉयड करीब 2046 में टकरा सकता है। इतना ही नहीं, साल में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए ये एस्टेरॉयड 2047 से 2051 के मध्य भी धरती से ठकराएगा। मगर एस्टेरॉयड के टकराने की तिथि स्पष्ट हो गई है। जब सभी लोग वेलेंटाइन डे का जश्न मना रहे होंगे तब एस्टेरॉयड धरती से टकराने वाला है।

ये भी पढ़ें: BIHAR BOARD 12TH RESULT 2023 DATE: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहां करें चेक

इन शहरों में आएगी तबाही

वहीं ये एस्टेरॉयड इतना खतरनाक होता कि ये किसी भी मेट्रोपॉलिटन सिटी में तबाही ला सकता है। वहीं वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बड़ा एस्टेरॉयड किसी भी हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर से जुड़े क्षेत्रों से टकरा सकता है। इतना ही नहीं, इसका खतरा वॉशिंगटन डीसी से लेकर लॉस एंजेलिस जैसे शहरों पर मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें: CUET UG 2023 Registration को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख तक करें Apply

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories