Home ख़ास खबरें Turkey Earthquake Death: मौत का आंकड़ा जा सकता है 10 हजार के...

Turkey Earthquake Death: मौत का आंकड़ा जा सकता है 10 हजार के पार, 1939 में भी आया था 7.8 तीव्रता का भूकंप

0

Turkey Earthquake Death: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने एक चौंकाने वाला दावा किया है जिसमें कहा गया है कि तुर्की में मरने वालों की संख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है। USGS का तर्क है कि 84 साल पहले 1939 में जब 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था तब करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई थी। 1999 में भी यहां 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया था, तब 845 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: IPHONE के लिए सिर दर्द बने VIVO X90 PRO PLUS स्मार्टफोन में क्या है खास?, खरीदने से पहले जरूर जान लें

हर वर्ष दुनिया में आते हैं भूकंप के 20 हजार झटके


National Earthquake Information Center हर साल लगभग 20 हजार भूकंप के झटके को रिकॉर्ड करता है। इनमें से 100 भूकंप के झटके ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान काफी अधिक होता है। अब तक के इतिहास में झांके तो सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप साल 2004 में हिंद महासागर में आया था जो करीब 10 मिनट तक महसूस किया गया था।

ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version