Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। जिसके कारण जान और माल को भारी नुकसान हो रहा है। तुर्की के भूकंप में अभी तक हजारों से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी लोग इस भूकंप से उभर ही रहे थे कि, तुर्की एक बार फिर से भूकंप के झटके से दहल उठा। मंगलवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा धीरे-धीरे करके बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ेः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान
भूकंप से फिर दहला तुर्की
भारत ने की मदद
तुर्की की बिगड़ती हुई हालत के बीच भारत ने दूसरी NDRF की टीम को लोगों की मदद के लिए रवाना कर दिया है। US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे हैं। जिसमें अब तक कई सारे लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। 100 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भूकंप के इतने सारे झटके एक साथ लगे हों। तुर्की में इस समय काफी ठंड पड़ रही है। जिसके कारण लोगों को निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।