Home बिज़नेस Twitter BBC Controversy: ट्विटर से बीबीसी को मिला सरकारी समाचार संस्था का...

Twitter BBC Controversy: ट्विटर से बीबीसी को मिला सरकारी समाचार संस्था का तमगा, कंपनी ने दिया ऐसा Reaction

0
Twitter BBC Controversy

Twitter BBC Controversy: दुनिया का मशहूर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लगातार काफी बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में ट्विटर ने दुनियाभर में खबर पहुंचाने वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बीबीसी यानि कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी से बवाल मोल ले लिया है। दरअसल, ट्विटर ने बीबीसी के वेरिफाइड अकाउंट को गोल्ड लेबल देते हुए उसे एक सरकारी फंडेड मीडिया संस्थान का तमगा दे दिया है। ट्विटर के इस कदम के बाद बीबीसी भड़क उठी और अपनी नाराजगी जाहिर की।

बीबीसी का आया रिएक्शन

ट्विटर के इस निर्णय के बाद बीबीसी की तरफ से ट्विटर के प्रबंधक के सामने अपनी आपत्ति जाहिर की। बीबीसी ने कहा कि ट्विटर को बीबीसी से ये लेबल जल्द ही हटा लेना चाहिए। बीबीसी ने अपने बयान में कहा है कि वह ट्विटर के साथ इस मसले पर बात कर रहा है। बीबीसी स्वतंत्र है और हमेशा से स्वतंत्र रहा है। हम ब्रिटिश के लोगों के द्वारा लाइसेंस शुल्क वित्त पोषित संस्था है। इसका मतलब है कि फंड ब्रिटिश की जनता देती है।

ट्विटर की निष्पक्षता पर उठे सवाल

वहीं, दूसरी तरफ ट्विटर के इस कदम से बीबीसी की निष्पक्षता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ट्विटर ने बीबीसी को गोल्ड टिक दिया है, जिसका मतलब है कि वो एक सरकारी संस्था है। ये सरकारी संस्था के तौर पर काम करती है और सरकार द्वारा इन्हें फंड मुहैया कराया जाता है।

एलन मस्क ने कसा तंज

इस मसले पर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि इस मामले में मामूली  सरकारी प्रभाव कहना सही होगा। मस्क ने कहा कि मैं वास्तव में नहीं सोचता कि बीबीसी एक सरकारी फंडिड संस्था की तरह ही पक्षपाती है, मगर बीबीसी का इस तरह का दावा करना मूर्खता है।

ट्विटर के अभियान के तहत हुआ

गौरतलब है कि बीबीसी के ट्विटर पर कई अकाउंट हैं। ट्विटर इन दिनों सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की पहचान करके उन्हें लेबल दे रहा है। इसी कड़ी में बीबीसी का 2.2 मिलियन फॉलोअर्स वाला एक अकाउंट भी आ गया। इसके बाद चारों तरफ भारी बवाल मच गया।

Exit mobile version