Home टेक Elon Musk का ‘x’ बना जी का जंजाल, Twitter Headquarters से हटाया...

Elon Musk का ‘x’ बना जी का जंजाल, Twitter Headquarters से हटाया गया logo  

0
Twitter logo
Twitter logo 2023

Twitter logo: ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। जब से उन्होंने ट्वीटर के चिड़ियां को उड़ाकर उसके स्थान पर X साइन के लोगो को रखा है। तब से सोशल मीडिया से लेकर नेशनल टेलीविजन पर इसी बात को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। इसी बीच अब खबर आ रही है, कि एलन मस्क (Elon Musk) के सैन फ्रांसिस्को में स्थित मुख्य दफ्तर के टॉप पर लगा X साइन का लोगो हटा लिया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है, कि आखिर इसे हटाया क्यों गया। इसके पीछे अब मस्क का कोई नया प्लान तो नहीं है। आइए जानते हैं। 

Elon Musk के मुख्य दफ्तर से हटाई गई ‘X’ साइन का ‘logo’ 

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से X साइन का न्यू लोगो का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी। तब उस दौरान वीडियो में साफ देखा जा सकता था, कि सैन फ्रांसिस्को में स्थित मुख्य दफ्तर के टॉप पर लगा X साइन का लोगो कितना लाइट (फोकस) मार रहा था।

 

ऐसे में वहां रह रहे बाकी के कंपनियों और रहने वाले लोगों को तेज रोशनी के कारण काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में जब इसकी शिकायत की गई तो मजबूरन न्यू लोगो X को टॉप फ्लोर से हटाना पड़ा। इस मामले में एक रिपोर्ट में यह बताया गया है, कि इस मामले में तकरीबन 24 लोगों ने शिकायत की थी।           

बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता ने कही बड़ी बात

बता दें कि इस मामले को लेकर अब बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता ने बताया है, कि लोगों के शिकायत के बाद बिल्डिंग के मालिक पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं मस्क की तरफ उन्होंने इशारा करते हुए कहा – बिल्डिंग पर लोगो और साइन बदलने से पहले कमेटी टीम से अनुमति लेनी होती है। जब कंपनी अचानक से अपना लोगो बदलकर दूसरा लोगो रखेंगी तो इससे बिल्डिंग की पहचान और साख पर खतरा होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version