Elon Musk: ट्विटर को जब से एलन मस्क ने खरीदा है किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले ट्विटर से मस्क ने चिड़िया को हटाकर डॉज को लगा दिया था। इसके बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया था। वहीं अब ये चिड़िया वापस आ गई है साथ ही डॉज को हटा दिया गया है। इस डॉज को लेकर ये बताया गया कि ये डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का लोगो है।
फरवरी में डॉज की तस्वीर की थी शेयर
फरवरी के महीने में एलन मस्क ने अपने इस डॉज की तस्वीरों को शेयर किया था। इस डॉज की तस्वीर को शेयर करते हुए एलन मस्क ने नया बॉस बताया था। वहीं मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद से ये संभावना जताई जा रही थी की इसमें कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल कुछ दिनों के बाद ही ट्विटर पर ब्लू टिक को लेकर भी खबरें आई थी। ऐसे में अभी कुछ दिनों पहले ट्विटर से चिड़िया हटाए जाने के बाद डॉज की तस्वीर लगा दी गई थी। वहीं अब इस तस्वीर को हटाकर एक बार फिर इसमें बदलाव हुआ है और ये फिर से पहले चिड़िया जैसे दिखने लगा है।
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Tour: बस्तर में गरजे अमित शाह, बोले- ‘नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में’
कौन था ट्विटर दिख रहा कुत्ता
ट्विटर पर दिख रहे कुत्ते के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। तो इस कुत्ते के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह का कुत्ता जापान में पाया जाता है। लोग इस कुत्ते को डॉज काबोसु के नाम से जानते हैं। वहीं इस कुत्ते के मालिक का नाम अत्सुको सातो बताया जा रहा है। इन्होने ही कुत्ते की एक तस्वीर लेकर साल 2010 में एक सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया था। तभी से ये कुत्ता काफी वायरल हो रहा है। इस कुत्ते की तस्वीर को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि ज्यादातर इसका प्रयोग क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन में किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
ट्विटर ब्लू मेंबरशिप का भुगतान न करने पर हुई थी ये कार्यवाही
अभी कुछ दिनों पहले ही ट्विटर ने कई लोगों के लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स को बंद कर दिया था। इसको लेकर ट्विटर की तरफ से ये बताया गया था कि लोग ट्विटर ब्लू मेंबरशिप का भुगतान नहीं कर रहे थे। ऐसे में कंपनी की तरफ से बड़े पैमाने पर ट्विटर यूज करने वाले के अकाउंट को अनफॉलो कर दिया गया था।