Home देश & राज्य Operation Kaveri के तहत एयरफोर्स ने नाइट विजन चश्मे के सहारे एयरपोर्ट...

Operation Kaveri के तहत एयरफोर्स ने नाइट विजन चश्मे के सहारे एयरपोर्ट पर उतारा विमान, 121 लोगों को किया रेस्क्यू

0

Operation Kaveri: सूडान में 15 अप्रैल से तख्तापलट के कारण पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के बीच जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में आपको बता दें कि, सूडान में 4000 से भी ज्यादा भारतीय रहते हैं इस तरह पहला मिलिट्री और सेना के बीच जंग में भारतीयों पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। भारतीयों पर मंडराते हुए खतरे को देखते हुए भारत सरकार सूडान में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आ रही है।

121 भारतीयों को किया रेस्क्यू

सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अफ्रीकी देश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा रहा है। बता दें कि, अभी तक भारतीय वायु सेना में लगभग 1200 लोगों को भारत लाया गया है। इसी कड़ी में एक खबर सामने आई है कि, ऑपरेशन कावेरी के दौरान इंडियन एयरफोर्स का एक हैरान कर देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स में सी-130 जे विमान को बिना रोशनी के लैंड करवाया और इसमें बैठे 121 भारतीयों को स्वदेश लाया गया। इन 121 भारतीयों में एक गर्भवती महिला भी थी।

Also Read: Delhi News: CM Arvind Kejriwal का महिलाओं को तोहफा, वर्किंग वुमेन अब नाइट शिफ्ट में भी कर सकेंगी काम, सरकार बनाएगी कानून!

नाइट विजन चश्मे का इस्तेमाल कर की लैंडिंग

ऐसा बताया जा रहा है कि, सूडान की राजधानी खार्तूम में लगभग 40 किलोमीटर उत्तर की ओर एक सईदना नाम की जगह है जहां पर एक छोटी सी हवाई पट्टी है लेकिन यहां पर ना तो नेविगेशन का इंतजाम है और ना ही कोई रोशनी की व्यवस्था। ऐसे में परिस्थिति को देखते हुए इंडियन एयर फोर्स में बहादुरी दिखाते हुए 121 भारतीयों को सुरक्षित निकाला। इसके लिए उन्होंने सेना की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जिसमें उन्होंने नाइट विजन वाले चश्मे का इस्तेमाल किया और 121 भारतीयों को सुरक्षित निकाला।

इंडियन एयरफोर्स ने दी ओप्रेशन की जानकारी

इंडियन एयरफोर्स ने इस पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 27 और 28 अप्रैल की रात को एक साहसी ऑपरेशन चलाया गया। भारतीय वायु सेना के सी 130 जे विमान ने सना में एक छोटी हवाई पट्टी से 121 कर्मियों को बचाया इसमें एक गर्भवती महिला समेत स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोग भी शामिल है। यह जगह खार्तूम से 40 किलोमीटर दूर उत्तर में है इन लोगों के पास सूडान के एयरपोर्ट पर पहुंचने का कोई भी साधन नहीं था।

Also Read: Cricket Viral Video: Glenn Maxwell की वह पारी जिसे आज भी नहीं भूल पाए श्रीलंकाई गेंदबाज, महज 23 गेंदों पर जड़ा था शतक…देखें Video

Exit mobile version