Monday, December 23, 2024
Homeएजुकेशन & करिअर25 साल की उम्र में अमेरिका से Ph.D करने के बाद Sadhvi...

25 साल की उम्र में अमेरिका से Ph.D करने के बाद Sadhvi बनी Bhagawati Saraswati की अनोखी कहानी

Date:

Related stories

कल का मौसम 24 Dec 2024: Shimla, Kashmir में बर्फबारी, तो Uttarakhand में हाड़ कपाएगी ठंडी हवा! जानें UP, MP और Delhi में कैसा...

कल का मौसम 24 Dec 2024: घूमने का है प्लान और मौसम को लेकर हैं परेशान। कल का मौसम 24 Dec 2024 कैसा रहेगा क्या ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं आगामी कल 24 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा ताकि आप उसके आधार पर अपनी योजना बना सकें।

Sadhvi Bhagawati Saraswati: अक्सर आपने अमेरिका में लोगों को पढ़ाई या नौकरी करने के लिए जाते हुए देखा होगा। अमेरिका में जाकर पढ़ना और फिर वहीं पर अपनी नई जिंदगी बसाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन आज इस आर्टिकल में आपको अलग तरह की कहानी जानने को मिलेगी जिसके बाद आप लोग काफी हैरान हो जाओगे । इस कहानी में 25 साल की एक लड़की ने अमेरिका से पीएचडी की पढ़ाई पूरी करके आध्यात्म की राह पकड़ ली है जिसे देखकर काफी लोग बहुत चकित हो गए हैं।

साध्वी की कहानी

भगवती सरस्वती साध्वी ने 1996 में अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पीचएडी की पढ़ाई पूरी कर रही थी। बाहर विदेश में रहने के बावजूद वह शुरूआत से ही केवल शाकाहारी भोजन का सेवन करती थी। उन्होंने भारत के बारे में ना जानें कितनी बार सुना था कि आखिर में उन्हें भारत के दर्शन करने के लिए आना ही पड़ा था। अमेरिका जैसे बड़े शहर में रहने के बावजूद भी वह काफी सीधे और चंचल स्वाभाव की थी। उनके थोड़े अलग व्यवहार और शाकाहारी होने के चलते उनके दोस्त वैगरह उनका काफी बार मजाक भी उड़ाते थे और उन्हें भारत जाने के लिए भी कहते थे।

यह भी पढ़ें : घर बैठकर लें Kashmiri Zafrani Naan का मजा , इस तरह झटपट तैयार करें ये जायकेदार Recipe

लोनली प्लैंनेट नाम की बुक ने बदली जिंदगी

पहले के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल कम किया जाता था जिस वजह से लोगों को कोई भी नई चीज या जगह को ढूंढने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी। ऐसे में साध्वी ने लोनली प्लैंनेट नाम की एक किताब खरीदी जिसमें उन्हें भारत के बारे में काफी सारी नई चीजों के बारे में जानकारी मिली। उस किताब को पढ़ने के दौरान साध्वी ने ऋषिकेश नाम की जगह के बारे में पड़ा और उन्हें यह जगह केवल पढ़ने से इतनी पसंद आई कि फिर वह सीधा ऋषिकेश ही पहुंच गई । यहां पर आने के बाद उन्होंने अपना रहने का इंतजाम एक होटल में किया था , लेकिन जब वह गंगा नदी के किनारे आती और वहां पर लोगों को स्नान करते हुए देखती , वहां पर शांति और पॉजिविटी को देखकर वह इतना गुम हो गई कि उन्होंने भी अगले दिन से गंगा नदी के जल से ही स्नान करना शुरू कर दिया था। गंगा नदी के किनारे हो रही आरती , भजन और लोगों का भक्ति के प्रति विश्वास देख कर वह काफी प्रभावित हुई थी।

गुरूजी स्वामी चिंदानंद मुनि से हुई मुलाकात

ऋषिकेश में रहने के दौरान उन्हें वहां एकआश्रम दिखा जहां उन्होंने अपने रहने का मन तो बना लिया था , लेकिन वहां पर रहने की अनुमति वहां के गुरूजी के बिना नहीं मिलती थी। वहां पर रह रहे लोगों ने बताया कि अभी गुरूजी कहीं बाहर गए है , जब वह वापिस आएंगे , तो ही उन्हें यहां पर रहने के लिए कमरा मिल सकता है। इस दौरान वह काफी बार गुरू जी के आने के बारे में पूछती भी थी जब गुरू जी आश्रम में वापस पहुंचे , तो वह साध्वी से मिले और उन्हें रहने के लिए कमरा भी दे दिया। इसके बाद साध्वी को अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने क लिए वापस अमेरिका आना पड़ा और जब उन्होंने अमेरिका आकर अपने पेरेंट्स के साथ हमेशा भारत के किसी आश्रम में रहने की बात बताई को , वह लोग काफी गुस्सा हुए , लेकिन बाद में गुरूजी से मिलने के बाद उन्होंने साध्वी को भारत में रहने की अनुमति दे दी थी।    

हॉलीवुड टू द हिमालय

आखिर में जब सरस्वती साध्वी हमेशा के लिए भारत में आई , तो उन्होंने यहां काफी सारे भलाई समाज संगठनों के साथ जुड़कर लोगों के लिए काफी सारे काम किए। वह अब पूरी तरह से केवल हिंदी भाषा का ही इस्तेमाल करती है और लोगों के द्वारा पूछने पर वह कहती है कि मैंने ये सब कुछ यहां पर रहकर लोगों के बीच में ही सिखा है। अभी हाल ही में, उन्होंने अपनी असल जिंदगी के ऊपर एक बुक लिखी है जिसका नाम है हॉलीवुड टू द हिमालय । इस किताब को लोगों के द्वारा काफी प्यार मिल रहा है और लोग इनकी इस जरनी की काफी प्रशंसा भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के वीडियो में Shahrukh Khan ने अपनी दमदार आवाज में कही ये बात, PM Modi ने इस तरह दिया जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories