US Ambassador POK Tour: पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डेविड ब्लॉम की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की गैर-मौखिक यात्रा पर विवाद पैदा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लोम ने POK को आजाद कश्मीर बता डाला है। हालांकि, भारत सरकार को ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इसे भारत को भड़काने वाला कदम बताया जा रहा है।
इस यात्रा काफी सीक्रेट रखा गया था। जिसकी जानकारी अब सामने आई है। यहां विवाद इसलिए पैद हो सकता है क्योंकि ब्लोम ने POK को आजाद कश्मीर बताया है। ऐसा नहीं है की ब्लोम ने पहली बार POK का दौरा किया है। पिछले साल भी वह पीओके गए थे और तब भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था।
‘भारत-पाकिस्तान खुद सुलझाएं ये विवाद‘
ब्लोम के इस दौरे पर अब भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ब्लोम के बयान से किनारा कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे दो देशों का आपसी विवाद बताया है।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पर प्रतिक्रिया देना मेरा काम नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह पहले भी आ चुके हैं और जाहिर तौर पर जी-20 के दौरान भी जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे हैं। हम बातचीत जारी रखेंगे। पर इस मामले को भारत और पाकिस्तान के बीच सुलझाना चाहिए, न कि अमेरिका सहित किसी तीसरे पक्ष द्वारा।”
पाकिस्तान में विपक्षी नेता ने उठाए सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लोम ने गिलगित बाल्टिस्तान की अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले बंदरगाह शहर ग्वादर का भी दौरा किया, जहां चीन सीपीईसी के हिस्से के रूप में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को रूप दे रहा है। हालांकि, इस यात्रा पर गिलगित-बाल्टिस्तान में विपक्षी नेता काजिम मेसुम ने सवाल उठाए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।