Home ख़ास खबरें US Election 2024: Donald Trump या Kamala Harris, किसका राष्ट्रपति बनना भारत...

US Election 2024: Donald Trump या Kamala Harris, किसका राष्ट्रपति बनना भारत के हित के लिए बेहतर? पढ़ें रिपोर्ट

US Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है। भारत के परिपेक्ष्य में ये सवाल पूछा जा रहा है कि Donald Trump या Kamala Harris, किसका राष्ट्रपति बनना देश के हित के लिए बेहतर होगा?

0
फाइल फोटो- Donald Trump & Kamala Harris

US Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों से पीएम मोदी (PM Modi) को अपना अच्छा दोस्त बता चुके हैं। दोनों के बीच मित्रता की झलक डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के बीच भी नजर आई जब भारत-अमेरिका के बीच कई समझौते हुए। डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party)के कार्यकाल में भी भारत-अमेरिका के संबंध स्थिर रहे हैं। इस दौरान कई बार पीएम मोदी और जो बाइडेन (Joe Biden) की मुलाकात हुई।

दोनों नेता गर्मजोशी से मिलते नजर आए और भारत-अमेरिका (India-America Relations) संबंधों को एक नई ऊंचाई दी। हम ट्रंप और बाइडेन के कार्यकाल का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024) के लिए मतदान जारी है। जल्द ही अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस (Kamala Harris) के रूप में नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन दोनों में किसका राष्ट्रपति बनना भारत के हित के लिए बेहतर होगा?

US Election 2024: Donald Trump या Kamala Harris, किसका राष्ट्रपति बनना भारत के लिए बेहतर?

कमला हैरिस (Kamala Harris) या डोनाल्ड ट्रंप में किसका राष्ट्रपति बनना भारत के लिए बेहतर होगा? इस सवाल का जवाब ढ़ूंढ़ने में पेंच फंसता नजर आ रहा है। दरअसल पिछले दशक भर से ज्यादा समय से भारत और अमेरिका के संबंध स्थिर रहे हैं। चाहें तो डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कार्यकाल रहा है या डेमोक्रेट जो बाइडेन (Joe Biden) का। दोनों के कार्यकाल के बीच अमेरिका-भारत के संबंध मजबूत रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि चाहें डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनें या कमला हैरिस, भारत-अमेरिका (India-America Relations) के रिश्ते स्थिर रहने की संभावना है। इसके पीछे कई सारे तर्क दिए जा रहे हैं।

दरअसल भारत व्यापार नीति के लिहाज से अमेरिका के लिए बेहद अहम है। एक उभरते हुए बाजार के रूप में भारत ने दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ी है। ऐसे में दुनिया का कोई विकसित देश, अमेरिका भी भारतीय बाजार को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। भारत-अमेरिका के बीच करोड़ों डॉलर का आयात-निर्यात है जिसका सकारात्मक असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव कोई जीते, भारत-अमेरिका के संबंध स्थिर बने रहने की संभावनाएं ज्यादा हैं।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस या रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो दोनों ही अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को रिझाते नजर आते हैं। सांख्यिकी दृष्टिकोण से बात करें तो अमेरिका (America) में भारतीय मूल के वोटर्स की संख्या करीब एक फीसदी है। ये संख्या अमेरिका के चुनावी गणित के हिसाब से बेहद अहम है। दरअसल ये वोटर्स स्विंग स्टेट्स कहलाने वाले अमेरिका के सात राज्यों अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में भारत के साथ संबंध में स्थिरता बनाए रखना अमेरिका के लिए भी बेहतर है फिर चाहें राष्ट्रपति कोई भी हो।

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या बेहद अहम

अमेरिका के सेंसस ब्यूरो के मुताबिक साल 2020 में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अमेरिका के अलग-अलग शहरों में करीब 44 लाख थी। समय बीतने के साथ भारतीय मूल के लोगों की संख्या भी बढ़ी है। इसके अलावा हजारों की संख्या में भारतीय छात्र प्रत्येक वर्ष उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अमेरिका जाते हैं। ऐसे में ये संख्या अमेरिका की अर्थव्यवस्था से लेकर हर नीति तक में अपना अहम योगदान देती है।

चीन को लेकर सख्त है US की नीति!

एशिया में चीन (China) की अर्थव्यवस्था अहम मानी जाती है। चीन के अलावा एशिया के तमाम देशों में व्यापारिक व अन्य नीतियों में भारत का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दखल है। वहीं चीन को लेकर अमेरिका हमेशा सख्त और यथार्थवादी रहा है, चाहें बाइडेन का कार्यकाल हो या ट्रंप का।

ऐसे में अमेरिका अपने प्रतिद्वंदी चीन को न्यूट्रल रखने के लिए भारत के साथ स्थिर संबंध रखना चाहेगा। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार और टिप्पीकारों का यही कहना है कि अमेरिकी में सत्ता की कुर्सी (राष्ट्रपति पद) चाहें कमला हैरिस को मिले या डोनाल्ड ट्रंप को, भारत-US के संबंध स्थिर बने रहेंगे।

सर्वे में किसको मिली बढ़त?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Elections) को लेकर तमाम सर्वे एजेंसियां अपनी-अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर रही हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कमला हैरिस (Kamala Harris) अब नेवादा, उत्तरी कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में बहुत कम मार्जिन से आगे हैं। वहीं ट्रंप ने एरिज़ोना में अपनी बढ़त बनाई रखी है। रियल क्लियर पॉलिटिक्स द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है।

हालांकि, ट्रंप (Donald Trump) अभी 0.1 फीसदी अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। सर्वेक्षण एजेंसी का कहना है कि जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और एरिज़ोना में ट्रंप को बढ़त हासिल है। वहीं मिशिगन और विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस ने बढ़त हासिल की है। ऐसे में इस राष्ट्रपति चुनाव में कुछ भी स्पष्ट नहीं है और दोनों उम्मीदवारों के हीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

Exit mobile version