US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी कल यानी 5 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान मतदाता इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) बनाने के लिए मतदान करेंगे। अमेरिका में मतदान (US Elections 2024) की तारीख से पहले ये सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या अमेरिका को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी?
या डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने में कामयाब होंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) कैसे टक्कर दे रही हैं?
US Elections 2024- क्या अमेरिका को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रपति?
डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन (Joe Biden) द्वारा उम्मीदवारी वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया। कमला हैरिस की उम्मीदवारी (US Elections 2024) के ऐलान के साथ ही ये स्पष्ट हो गया कि यदि वो चुनाव जीतने में सफल रहीं तो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। बता दें कि अमेरिका में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैरिस (Kamala Harris) सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अमेरिका के सत्ता में काबिज हो पाती हैं या नहीं?
Donald Trump को कैसे टक्कर दे रहीं Kamala Harris?
अमेरिकी सर्वेक्षण एजेंसी एटलसइंटेल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिलहाल कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। नवंबर के पहले दो दिन (1 और 2 नवंबर) को किए गए सर्वे के मुताबिक ट्रंप 49 फीसदी समर्थन पाकर सभी 7 स्विंग स्टेट्स (Swing States) में कमला हैरिस से (1.8%) आगे चल रहे हैं।
आयोवा के सर्वे में कमला हैरिस (Kamala Harris) को बढ़त मिलती नजर आ रही है। कई अन्य सर्वेक्षण एजेंसियां भी लगातार रिपोर्ट जारी कर रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर होने का दावा कर रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस कड़ी प्रतिसपर्धा के बीच कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में किसे जीत मिलती है?
ट्रंप या हैरिस, भारत को किसकी जीत से ज्यादा फायदा?
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का व्यापक असर देखने को मिलेगा। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो या डेमोक्रेट्स फिर सत्ता वापसी करें, इसका असर दुनिया के कई देशों में पर पड़ता नजर आएगा। भारत के परिपेक्ष्य में बात करें तो ये सवाल तेजी से पूछा जा रहा है कि भारत को किसकी जीत से ज्यादा फायदा है?
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध फिलहाल कुछ वर्षों से बेहद अच्छी रही है। चाहें वो डोनाल्ड ट्रंप का दौर रहा हो या जो बाइडेन का, भारत के लिए दोनों का कार्यकाल कमोबेश ठीक रहा है। ऐसे में अमेरिका में चाहे कोई भी राष्ट्रपति हो, दोनों देश के रिश्ते स्थिर रहने की संभावना है। भारत के लिए व्यापार नीति के या आप्रवासन नीति के नजरिए से भी देखें तो पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन का कार्यकाल अच्छा रहा है।