Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंUS-India Relations…मजबूत नींव पर, व्हाइट हाउस ने Adani रिश्वत मामले पर दी...

US-India Relations…मजबूत नींव पर, व्हाइट हाउस ने Adani रिश्वत मामले पर दी प्रतिक्रिया, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष 'अडानी' मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

US-India Relations: बीते दो दिनों से गौतम अडानी खूब सुर्खियों में बने हुए है। मालूम हो कि अमेरिका की एक कोर्ट ने उनपर धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने गौतम अडानी समेत उनके भतीजे और अन्य अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अडानी ग्रुप पर करीब 2100 करोड़ रूपए का धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगे है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मामले के बाद US-India Relations कैसा रहने वाला है, तो हम आपको बता दें कि अडानी ग्रुप मामले और US-India Relations पर व्हाइट हाउस के प्रवकत्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईए समझते है कि आने वाले समय में US-India Relations कैसा रहने वाला है।

America की एक कोर्ट ने Gautam Adani पर लगाएं गंभीर आरोप

आपको बताते चले कि कोर्ट ने गौतम अडानी, उनके भतीजे और अन्य अधिकारियों पर सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए धोखाधड़ी और भारतीय अधिकारियों को करीब 2110 करोड़ रूपये देने का आरोप है। बता दें कि कथित तौर पर 2110 करोड़ रूपये देने का मकसद बड़े- बडे सोलर एनर्जी हासिल करने के लिए दी गई थी। इन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

क्या US-India Relations पर Adani रिश्वत मामले का पड़ेगा प्रभाव

दरअसल गौतम अडानी और अन्य अधिकारियों पर लगे संगीन आरोपों पर व्हाइट हाउस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान अडानी रिश्वत मामले की जानकारी होने की बात कबूली। इंडिया टु़डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान जीन पियरे ने कहा कि “हम इन आरोपों से अवगत हैं, और मुझे अदानी समूह के खिलाफ उन आरोपों की विशिष्टताओं के बारे में एसईसी (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और डीओजे (न्याय विभाग) के पास भेजना होगा”। वहीं US-India Relations पर जीन पियरे ने कहा कि “अमेरिका और भारत के बीच रिश्ता, एक बेहद मजबूत नींव पर खड़ा है, जो हमारे लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला में सहयोग पर आधारित है”।

नए आयामों को छू रहा है US-India Relations

गौरतलब है कि US-India Relations लगातार नए आयामों को छू रहा है। हाल ही में पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात ब्राजील के G20 SUMMIT में हुई थी। जो एक मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। इसके अलावा भी अमेरिका और भारत के बीच बीते कुछ महीनों में कई अहम समझौते भी हुए है, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद US-India Relations और मजबूत होने की संभावना है। कई मंचों पर डोनाल्ड ट्रंप ने यह खुलकर बोला है की पीएम मोदी उनके सबसे अच्छे मित्र है।

अडानी ग्रुप ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

दरअसल गौतम अडानी और उनके अधिकारियों पर लगे आरोपों पर बीते दिन यानि 21 नवंबर को अडानी ग्रुप ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि

“अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और इन्हें नकारा गया है”।

Latest stories