Monday, December 23, 2024
HomeविदेशUS Polls: Kamala Harris के सपोर्ट में उतरे पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama,...

US Polls: Kamala Harris के सपोर्ट में उतरे पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama, Donald Trump को लेकर कही बड़ी बात; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Canada पर सख्ती के बाद Donald Trump ने ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर भारत को क्यों दी चेतावनी? क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया में अपने विभिन्न बयानों के कारण चर्चाओं मे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने कनाडा पर एक्शन लेते हुए बड़ा ऐलान किया था।

US Polls: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में 1 महीने से भी कम का समय बच गया है। कमला हैर‍िस और डोनाल्‍ड दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है। मालूम हो कि अमेरिका (US Polls) में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 5 नवंबर को होना है। वहीं अब इस चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एंट्री हो गई है। बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा कमला हैरिस का समर्थन करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस की जमकर तारीफ की है।

Barack Obama ने कमला हैरिस का किया समर्थन

लास वेगास में एक अभियान कार्यक्रम में बराक ओबामा ने उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “अमेरिका पन्ने पलटने के लिए तैयार है। हम राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए तैयार है। और अच्छी खबर यह है कि कमला हैरिस इस नौकरी के लिए तैयार है। यह एक ऐसी नेता हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनता के पक्ष में लड़ते हुए बिताया है। ऐसे लोगों की जिन्हें एक चैंपियन की ज़रूरत है, कोई ऐसा व्यक्ति जो निर्मित मूल्यों में विश्वास करता हो यह देश और वह इस पद के लिए राष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नामांकित व्यक्ति की तरह ही तैयार हैं” (US Polls)।

ओबामा ने Donald Trump के बारे में क्या कहा?

बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि “मैंने इसे पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहने जा रहा हूं, डोनाल्ड ट्रम्प 78 वर्षीय अरबपति हैं जिन्होंने अपनी समस्या के बारे में रोना बंद नहीं किया है। (US Polls) चूँकि वह नौ साल पहले उस सुनहरे एस्केलेटर से नीचे उतरा था। वह निरंतर शिकायत कर रहा है, और जब वह शिकायत नहीं कर रहा है, तो वह आपको सामान बेचने की कोशिश कर रहे है। वह आपको ट्रम्प बाइबिल बेचने की कोशिश कर रहे है”।

ओपिनियन पोल में हुआ बड़ा उलटफेर

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद की वोटिंग 5 नवंबर को होना है, इससे पहले कि एक एग्जिट पोल ने सबको चौंका दिया है। इस हफ्ते आए नए पोल के हिसाब से कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ रही हैं। हालांकि यह एक महज एग्जिट पोल है। सीएृनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एनबीसी न्यूज के पोल में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर 48 प्रतिशत के साथ बराबरी पर हैं। ये हैरिस के लिए इसलिए झटका है।

Latest stories