Viral Video: चीन की राजधानी बीजिंग से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के एक अस्पताल में आग लग गया है। इस आग की चपेट में आने से 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी अंदर काफी लोगों के फसे होने के बारे में जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी की इसने अगल – बगल के क्षेत्रों को भी अपने चपेट में ले लिए है।
वहीं अपने जान की सुरक्षा के लिए लोग हॉस्पिटल में लगी हुई एसी पर खड़े हुए दिखाई दिए। कुछ लोगों ने तो बिल्डिंग की ऊंचाई से छलांग लगा दी। बताया जा रहा यही कि अभी तक 71 से भी ज्यादा लोगों को बचाया जा चूका है और राहत बचाव कार्य अब भी जारी है। वहीं इस आग लगने की घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस कर रही जांच
NEW: Massive fire breaks out in Beijing hospital. Video show patients using bed sheets to try to escape the blaze, multiple fatalities reported. pic.twitter.com/JGlVBnoj1P
— Truthseeker (@Xx17965797N) April 18, 2023
चीनी मीडिया के मुताबिक यह आग बुधवार को दोपहर में करीब 1 बजे के लगभग लगी है। बताया जा रहा है कि यह आग चीन की राजधानी बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में लगा है। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की आखिर अस्पताल में आग कैसे लग गई। इसके साथ – साथ चीन की पुलिस के द्वारा इस आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा यही।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सुचना लोगों ने दी तुरंत फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों को भेजा गया है। कड़ी मशक्क्त के बाद फायर ब्रिगेड़ ने इस आग पर काबू पाया है। आग की लपटें इतनी तेज थी की इसने अस्पताल के पूर्वी विंग को चपेट में ले लिया। इस विंग में ही गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज किया जाता है। ऐसे में आग लगने के बाद ये मरीज अपने केबिन से निकलकर भाग भी नहीं पाए।
ये भी पढ़ें: Atique Ahmed-Ashraf Ahmed: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, यूपी में धारा 144 लागू
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
आग लगने के बाद वहां खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे में इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लोग अपनी जान को बचाने के लिए कितनी ऊंचाई से छलांग लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग खिड़की के पास लगी हुई एसी पर भी बैठे हुए हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा शोक जताया है।