Saturday, October 19, 2024
Homeविदेशपेजर हमले के बाद वॉकी-टॉकी विस्फोट से दहला लेबनान, 14 लोगों की...

पेजर हमले के बाद वॉकी-टॉकी विस्फोट से दहला लेबनान, 14 लोगों की मौत; Hezbollah का Israel पर आरोप, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Israel-Iran Conflict के बीच PM Netanyahu को मिला अमेरिकी THAAD मिसाइल सिस्टम! क्या Russia समर्थिक ईरान को लगेगा झटका?

Israel-Iran Conflict: मिडिल इस्ट (Middle East) में इजराइल और ईरान के बीच आस्तित्व का जंग तेज होता नजर आ रहा है। इस तकरार में अमेरिका और रूस जैसे विकसित देश भी अपनी भरपूर दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Israel-Iran Conflict: Middle East में तनातनी के बीच ईरान को बड़ा झटका, इजराइल ने एक सधी चाल से दुश्मन को किया चित

Israel-Iran Conflict: मडिल इस्ट में इजराइल और ईरान (Israel-Iran Conflict) के बीच संघर्ष का दौर जारी है। इसी बीच ईरान से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों (Nuclear Facilities) और सभी सरकारी दफ्तरों पर बड़ा साईबर हमला (Cyber Attack) किया गया है।

Israel-Iran Conflict में नया मोड़! प्रेसिडेंट Masoud Pezeshkian से मिले Vladimir Putin; क्या Middle East में मचेगी खलबली?

Israel-Iran Conflict: मिडिल इस्ट में संघर्ष का दौर जारी है। दरअसल ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई के रूप में बैलिस्टिक मिसाइल (BM) दागने के बाद एक नई चिंगारी भड़क उठी है।

Israel-Hamas War की पहली बरसी! मिडिल इस्ट में खींचतान के बीच हासिल क्या? जानें भविष्य में भारत पर कैसे पड़ सकता है असर?

Israel-Hamas War: मिडिल इस्ट में इजराइल और ईरान के बीच घमासान का दौर जारी है। हालाकि इसकी शुरुआत आज से ठीक एक वर्ष पहले 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब हमास की ओर से इजराइल (Israel) पर रॉकेट दागे गए थे।

Walkie Talkie Explosion Lebanon: बीते दिन यानि 18 सितंबर को लेबनान में पेजर फटने की घटना सामने आई थी जिसमे 12 लोगों को मौत हो गई थी। वहीं 3000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मालूम हो कि लेबनान आज- कल एक अलग ही दिक्कतों में फंसा हुआ है। अब लेबनान से वॉकी- टॉकी (Walkie Talkie Explosion Lebanon) फटने की भी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर कार, मोटरसाइकिल और सौलर सिस्टम फटने की खबर सामने आ रही है, जिसमे 20 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल हो गए है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर लेबनान में हो क्या हो रहा है और क्या इसके पीछे किसी देश का हाथ तो नहीं, हालांकि Hezbollah लगातार इजरायल पर इस हमले का आरोप लगा रहा है।

20 लोगों की मौत हजारों घायल

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वॉकी-टॉकी विस्फोट में अभी तक 40 लोगों को मारे जाने की खबर है। वहीं 3000 से अधिक लोग घायल हो गए है। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इसके बाद से ही पूरे लेबनान में स्थिति बेहद चितांजनक हो गई है। वहीं सबसे अहम बात यह है कि इस घटना का शिकार सबसे ज्यादा हिजबुल्लाह के सदस्य हुए है। जैसे ही धमाके हुए हिजबुल्लाह के सदस्य वॉकी-टॉकी से बैटरी निकालकर फेंकने लगे। गौरतलब है कि यह अप्रिय घटना हिजबुल्लाह के गढ़ में हुई।

5 महीनें पहले खरीदा गया था पेजर और वॉकी- टॉकी

सूत्रों के मुताबिक वॉकी- टॉकी की खरीद 5 महीनें पहली ही की गई थी, वहीं पेजर भी लगभग इस वक्त खरीदा गया था। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह धमाके हो कैसे रहे है, हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है(Walkie Talkie Explosion Lebanon)।

Hezbollah ने Israel पर लगाया आरोप

बता दें कि हिजबुल्लाह इस हमले का सीधा शक इजरायल और खुफिया सुरक्षा एजेंसी मोसाद पर लगा रहा है। गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के एक साल जल्द पूरे होने वाले है। मालूम हो कि हिजबुल्लाह ने खुलेआम हमास का समर्थन करते हुए इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी थी।

Latest stories