Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरें'क्या पाखंड है?' Shehbaz Sharif ने Donald Trump को VPN की मदद...

‘क्या पाखंड है?’ Shehbaz Sharif ने Donald Trump को VPN की मदद से दी बधाई तो भड़क उठी पाकिस्तानी आवाम! जमकर की आलोचना

Date:

Related stories

Canada पर सख्ती के बाद Donald Trump ने ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर भारत को क्यों दी चेतावनी? क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया में अपने विभिन्न बयानों के कारण चर्चाओं मे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने कनाडा पर एक्शन लेते हुए बड़ा ऐलान किया था।

Shehbaz Sharif on Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) को भारी अंतर से मात दी है। उनके इस जीत को लेकर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif on Donald Trump) ने सभी संभावनाओं को पार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। इसके लिए उन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट जारी किया।

शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के इस कृत्य की आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी आवाम भी अपने वजीर-ए-आजम को बख्सने के मूड में नही है और उनके इस कृत्य की जमकर आलोचना कर रही है। कई यूजर तो इस कृत्य को ‘पाखंड’ (Hypocrisy) की संज्ञा दे रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको कुछ यूजर्स की प्रतिक्रिया के बारे में बताते हैं कि वो शहबाज शरीफ द्वारा कानून तोड़ने पर क्या कह रहे हैं।

Shehbaz Sharif on Donald Trump- PM द्वारा कानून तोड़ने पर भड़क उठी पाकिस्तानी आवाम

शहबाज शरीफ ने 6 नवंबर को एक एक्स (पूर्व द्विटर) पोस्ट जारी कर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बधाई दिया। पाकिस्तान में बैन एक्स प्लेटफॉर्म से किया गया उनका ये पोस्ट सुर्खियों में रहा। खबर मिली कि उन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर पोस्ट जारी किया और कानून तोड़ा है। उनके इस कृत्य पर पाकिस्तानी आवाम ने उनकी जमकर आलोचना की है।

फराह दुर्रानी नामक एक्स हैंडल यूजर लिखती हैं कि “सरकार ने पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्टों से पता चलता है कि मंत्री भी वीपीएन का उपयोग करके प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच रहे हैं। ये उस सरकार के लिए काफी विडंबना है जो अपने स्वयं के नियमों को दरकिनार करने के लिए समान टूल का उपयोग करते हुए सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित कर रही है।”

सर अहमद नामक एक्स हैंडल यूजर का कहना है कि “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) अब ट्विटर पर फॉर्म 45 के माध्यम से निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तान में प्रतिबंधित है।”

‘हक’ नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “मिस्टर ट्रंप यह शख्स आपको बधाई देने के लिए वीपीएन का उपयोग कर रहा है। वैसे एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध है।”

गीत नामक एक्स हैंडल यूजर शहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए लिखती हैं कि “इसे जांचने की जरूरत है। अपने ही पाकिस्तानी राष्ट्र के लिए एक्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद शहबाज शरीफ, ट्रंप को इसी के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। ये क्या पाखंड है?”

कैनत नामक एक्स हैंडल यूजर शहबाज शरीफ से सवालिया अंदाज में पूछती हैं कि “पाकिस्तान में बैन के बाद आप एक्स (पूर्व ट्विटर) का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं?”

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के पोस्ट पर हंगामा

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ द्वारा डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बधाई संदेश देने के बाद उनके एक्स (पूर्व ट्विटर) को लेकर हंगामा मचा है। उन्होंने पोस्ट जारी कर लिखा कि “निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के इस पोस्ट पर एक्स की ओर से एक स्पष्टीकरण दिया गया है। एक्स ने रीडर्स कंटेक्सट में लिखा है कि शहबाज शरीफ ने VPN का इस्तेमाल कर इस पोस्ट को जारी किया है। ये गैरकानूनी कृत्य है। शहबाज शरीफ के इस पोस्ट को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं और उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories