Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDonald Trump के लिए संकट मोचन बनेंगे Elon Musk? X CEO ने...

Donald Trump के लिए संकट मोचन बनेंगे Elon Musk? X CEO ने संभाला मोर्चा! जेलेंस्की के साथ हुई बातचीत में हुए शामिल

Date:

Related stories

Canada पर सख्ती के बाद Donald Trump ने ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर भारत को क्यों दी चेतावनी? क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया में अपने विभिन्न बयानों के कारण चर्चाओं मे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने कनाडा पर एक्शन लेते हुए बड़ा ऐलान किया था।

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। ये स्पष्ट है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार रहे डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। इस स्पष्टता के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद आगामी समय में एलन मस्क(Elon Musk) की क्या भूमिका होगी इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक चुनावी जीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से बात की है। इस टेलिफोनिक वार्तालाप में एलन मस्क की मौजूदगी की बात भी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि जब ट्रंप और जेलेंस्की बात कर रहे उस दौरान फोन पर एलन मस्क भी मौजूद थे। इस दावे ने एक नए सवाल को जन्म दे दिया है। पूछा जा रहा है कि क्या Tesla CEO मस्क, ट्रंप के लिए संकट मोचन बनेंगे?

क्या Donald Trump के लिए संकट मोचन बनेंगे Elon Musk?

Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अमेरिका की नई सरकार में किस भूमिका में नजर आएंगे इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, मस्क ने चुनावी कैपेंन के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए खुल कर मोर्चा संभाला था।

आम तौर पर कारोबारियों की राजनीतिक रूप से सक्रियता कम ही देखी जाती है। कारोबार जगत से जुड़े लोग राजनीतिक दलों को फंड जुटाने या अन्य किसी विषय परिस्थिति में साथ देते नजर आते हैं। लेकिन मस्क ने सभी संभावनाओं को छोड़ ट्रंप के लिए जमकर मोर्चा संभाला। यही वजह है कि अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे डोनाल्ड ट्रंप के लिए संकट मोचन बनेंगे?

Volodymyr Zelenskyy के साथ बातचीत में शामिल हुए Elon Musk!

सोशल मीडिया से लेकर अन्य कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अखबारों में एक खबर छाई है। दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर बात की है। इस दौरान रूस-यूक्रेन वार (Russia-Ukraine War) और अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बातचीत में एलन मस्क के शामिल होने का दावा भी किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही थी तब एलन मस्क (Elon Musk) भी वार्तालाप का हिस्सा बने थे।

टिप्पणीकारों का कहना है कि यदि ये सत्य है तो ये स्पष्ट संकेत है कि मस्क अब अमेरिका की नीतियों से लेकर हर फैसले में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के करीबी होना का भरपूर लाभ मिलेगा। आगामी समय में वे ट्रंप के लिए संकट मोचन की भूमिका में नजर आएं तो इससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories