World War-3: ‘कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ‘जफर’, फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।’ अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। दरअसल, अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद डेमोक्रेट जो बाइडेन की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जो बाइडेन (Joe Biden) के इस एक फैसले और इशारे ने मानों दुनिया का समीकरण ही बदल कर रख दिया हो।
जो बाइडेन ने यूक्रेन (Ukraine) को रूस में अंदर तक हमला करने की अनुमति दे दी है। इधर रूस (Russia) भी यूक्रेन से खार खाए हुए और प्रतिद्वंदी देश से कुर्स्क (Kursk) शहर को जीतना चाहता है। सवाल ये है कि कुर्स्क जीतने की चाहत दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी? ऐसा क्यों कहा जा रहा है, हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे।
क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत?
रूस वर्तमान में आक्रामक रवैया अपनाए हुए है। रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) फिलहाल खास योजना के तहत यूक्रेन के कब्जे से कुर्स्क (Kursk) शहर को वापस लेना चाहते हैं। इसके लिए रूसी सेना को उत्तर कोरियाई सैनिक भी मदद दे रहे हैं। उत्तर कोरियाई सैनिक फिलहाल रूस में मौजूद हैं। दावा किया जा रहा है कि रूस किसी भी बातचीत से पहले यूक्रेन से कुर्स्क को वापस लेना चाहता है। हालांकि, सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या रूस के इस कोशिश से दुनिया तीसरे विश्व युद्ध (World War-3) के दहलीज पर खड़ी होगी?
दरअसल, जो बाइडेन ने जाते-जाते यूक्रेन को रूस के भीतर अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। बाइडेन के इस फैसले के समीकरण तेजी से बदलता नजर आ रहा है। रूसी उच्च सदन की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले उप प्रमुख व्लादिमीर दजबारोव (Vladimir Dzhabarov) का कहना है कि “कीव को रूस में गहराई तक हमला करने देने के वाशिंगटन के फैसले से तीसरा विश्व युद्ध (World War-3) हो सकता है।”
रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस की संसद के फेडरेशन काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य आंद्रेई क्लिशस (Andrei Klishas) ने भी इस संभावना पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “पश्चिम ने इस स्तर पर तनाव बढ़ाने का फैसला किया है कि यह सुबह तक यूक्रेनी राज्य के पूर्ण विनाश के साथ समाप्त हो सकता है।”
Russia-Ukraine War के बीच Joe Biden के इशारे ने कैसे बदला समीकरण?
Russia-Ukraine War के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक इशारे ने सारे समीकरण बदल दिए हैं। अब यूक्रेन, रूस के अंदर हमला करने की योजना बना रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि “मिसाइलें खुद के लिए बोलेंगी। आज मीडिया में कई लोग कह रहे हैं कि हमें उचित कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन हमले शब्दों से नहीं किए जाते, ऐसी चीजों की घोषणा नहीं की जाती।” ऐसे में सबकी निगाहें यूक्रेन के अगले कदम पर हैं। दावा किया जा रहा है कि यदि यूक्रेन ने रूस पर हमला किया तो इसका परिणाम बेहद विध्वंसक हो सकता है।
क्या Israel-Iran War पर भी पड़ेगा असर?
तीसरे विश्व युद्ध (World War-3) की आहट के साथ ही दुनिया में छिड़ी आस्तित्व के जंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पूछा जा रहा है कि यदि जो बाइडेन (Joe Biden) के इशारे के बाद यूक्रेन और रूस एक-दूसरे पर हमला करते हैं तो इसका असर इजरायल-ईरान वॉर (Israel Iran War) पर भी पड़ेगा। दरअसल, ईरान को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस (Russia) का समर्थन मिल रहा है। वहीं अमेरिका, इजरायल के कदम में कदम मिलाकर आगे चल रहा है।
ऐसे में यदि बाइडेन की सह पर यूक्रेन, रूस (Russia-Ukraine War) पर हमला करता है तो ये बात दूर तलक जाएगी। रूस इसके बाद प्रतिद्वंदी देश पर हमला करने के साथ ईरान को भी इजरायल के बहाने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई के लिए उकसा सकता है। हालांकि, ये सभी संभावनाएं कयासबाजी के आधार पर लगाई जा रही हैं। वास्तविकता क्या है और आगामी दिनों में क्या होगा इसके लिए रूस-यूक्रेन जंग और इजरायल-ईरान जंग पर नजरें जमाए रखने की जरूरत है।