Monday, December 23, 2024
HomeविदेशXi Jinping: चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान Vladimir Putin बोले- ‘वेलकम,...

Xi Jinping: चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान Vladimir Putin बोले- ‘वेलकम, डियर फ्रेंड’, दुनिया को दिया ये संदेश

Date:

Related stories

क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत? Joe Biden के एक इशारे ने बदला समीकरण

World War-3: 'कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'जफर', फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।' अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।

Ministry of Sex, इंटरनेट पर पाबंदी, पैसों का लालच! Russia में घटते जन्म दर से निपटने के लिए कैसी योजना बना रहे Vladimir Putin?

Russia Birth Rate: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का व्यापक असर देखने को मिला है। इस युद्ध में दोनों देशों में जमकर जनहानि हुई। युद्ध के मैदान में हजारों की संख्या में सैनिकों ने अपने जान गंवाए। इसका आलम ये हुआ कि रूस अब घटती जन्म दर (Russia Birth Rate) से परेशान नजर आ रहा है।

India-China Relations: BRICS Summit में PM Modi और Xi Jinping के बीच द्विपक्षीय वार्ता, क्या Pakistan के लिए है खतरे की घंटी?

India-China Relations: रूस के कजान (Kazav) शहर में आयोजित BRICS Summit 2024 में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा है। दरअसल आज भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है।

BRICS vs NATO: PM Modi, Xi Jinping समेत 36 राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर रहे Putin, क्या America के लिए चिंता का विषय?

BRICS vs NATO: रूस के 8वें सबसे अधिक आबादी वाले शहर कजान (Kazan) में आज दुनिया के तमाम ताकतर राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगा है। वोल्गा और काजानका नदी के संगम पर स्थित कजान की सुरक्षा व्यवस्था भी चका-चौंध है।

Israel-Iran Conflict में नया मोड़! प्रेसिडेंट Masoud Pezeshkian से मिले Vladimir Putin; क्या Middle East में मचेगी खलबली?

Israel-Iran Conflict: मिडिल इस्ट में संघर्ष का दौर जारी है। दरअसल ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई के रूप में बैलिस्टिक मिसाइल (BM) दागने के बाद एक नई चिंगारी भड़क उठी है।

Xi Jinping: अमेरिका और रूस के बीच जारी तकरार के माहौल में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात की। सोमवार रात को मॉस्को स्थित राष्ट्रपति भवन (क्रेमलिन) में पुतिन ने जिनपिंग का खास अंदाज में स्वागत किया। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने चीनी समकक्ष का स्वागत करते हुए कहा ‘वेलकम डियर फ्रेंड’। उन्होंने कहा कि मैंने वार समाप्त करने की आपकी योजना को पढ़ा है, हम उस पर जल्द ही चर्चा करेंगे।

Xi Jinping और पुतिन में दिखा गहर रिश्ता

मीडिया खबरों की मानें दुनिया के दो दिग्गज नेताओं के बीच लगभग साढ़े घंटे तक अनौपचारिक मीटिंग चली। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक साथ डिनर भी किया। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं के मध्य गहरा रिश्ता नजर आया। जानकारी के मुताबिक, साथ में डिनर करने के बाद पुतिन व्यक्तिगत तौर पर जिनपिंग को उनकी कार तक छोड़ने गए।

वार शुरू होने के बाद पहली बार पहुंचे Xi Jinping

याद दिला दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू होने के बाद शी जिनपिंग पहली बार 20 मार्च को दो दिवसीय दौर पर मॉस्को पहुंचे। आपको बता दें कि आज शाम को दोनों नेताओं के बीच आधिकारिक स्तर पर बातचीत होगी।

मीटिंग से पहले जिनपिंग बोले

वहीं, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने पुतिन से मुलाकात से पहले कहा था कि मेरे इस दौरे का उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करना है। साथ ही एक ऐसा हल निकालना है, जिस पर दोनों देशों को सहमति हो। जिनपिंग ने कहा था कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से भी जल्द ही मुलाकात करेंगे।

आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले जिनपिंग और पुतिन के बीच 30 दिसंबर 2022 को वीडियो कॉल के माध्यम से लगभग 8 मिनट तक बातचीत हुई थी। इस दौरान जिनपिंग ने कहा था कि चीन रूस को रणनीतिक सहायता करने के लिए तैयार है। वहीं, पुतिन ने चीन और रूस के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया था।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories