Animal Video: दो जानवरों की लड़ाई कभी-कभी काफी खतरनाक देखने को मिलता है और ऐसे में जब सामने गेंडा और शेर आ जाए तो निश्चित तौर पर कुछ अलग ही होना है। शेर जहां अपने आप को जंगल का राजा मानता है तो गेंडा भी अपनी हेकड़ी दिखने में आगे रहता है। अपने सींग के प्रहार से वह शेर की भी बोलती बंद कर सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में खास जिसकी वजह से शेर की भी हवा निकल गई जब गेंडा ने सींग से प्रहार किया। इस Animal Video को देख अंत आपको शॉक्ड कर देने के लिए काफी है।
Animal Video में शेर के सामने गेंडे का चला राज
एनिमल वीडियो में आप देखेंगे कि एक गेंडे को देखने के बाद एक शेर उससे भिड़ने के लिए आ जाता है लेकिन जब वह उसके पास पहुंचता है तो गेंडे ने अपने सींग का इस्तेमाल करते हुए शेर को पटखनी देने की कोशिश की। बेचारा शेर दुम दबाकर पीछे हट गया। सींग का प्रहार इतना खतरनाक था कि वह आगे आने की दोबारा हिम्मत नहीं जुटा सका और वह वहां से पीछे लौट जाता है। गेंडे ने शेर के सामने धमखम दिखाते हुए जंगल के राजा को यह बता दिया की दादागिरी में उसका भी बाप है।
Animal Video में खतरनाक गेंडे ने दी शेर को पटखनी
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और @AMAZlNGNATURE X चैनल से शेयर किए गए Video पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। शेर और गेंडे की लड़ाई निश्चित तौर पर हैरान कर देने के लिए काफी है क्योंकि यहां शेर की बोलती बंद कर दी गई। गेंडे के सामने जंगल के राजा का भी कोई इशारा नहीं चला। जंगल भर में आतंक मचाने वाले शेर को गेंडे के सामने मत खानी पड़ी। अपने वजन और सींग से प्रहार करने वाला गेंडा काफी खतरनाक होता है। खास बात यह है कि इनके नाक पर भी सींग होते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।