Animal Video: जैगुआर (Jaguar) अपनी तेज रफ्तार और मजबूत पकड़ के लिए जाना जाता है। ये देखते ही देखते अपने शिकार को मौत की नींद सुला देता है। जैगुआर जमीन, पेड़ और दरिया हर जगह शिकार कर सकता है। ये अपने शिकार को दूर से ही ताकता रहता है और मौका देखते ही हमला कर देता है। सोशल मीडिया पर एक (Jaguar Video Video) काफी तेजी से फैल रहा है। इसमें ये खूंखार शिकार पानी में घुसकर मगरमच्छ (Crocodile) को खींचकर बाहर ले आता है। हैरानी की बात ये है कि, ये जानवर तब ऐसा करता है जब वहां पर पर्यटक मौजूद होते हैं। ये (Animal Video) अब वायरल हो रहा है।
जैगुआर (Jaguar) ने किया मगरमच्छ (Crocodile) पर हमला
इस खौफनाक (Jaguar Attack Video) को wildlife.vahsh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, जैगुआर पानी के अंदर छलांग लगा देता है और मगरमच्छ (Crocodile) को दबोच लेता है। इस दौरान मगरमच्छ खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश कर रहा है लेकिन, जैगुआर की ताकत के आगे वह बेबस है। ये घटना किसी जंगल की लग रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ पर्यटकों की नाव वहां पर मौजूद है। लेकिन पर्यटकों की मौजूदगी को नजर अंदाज कर जैगुआर पानी किंग मगरमच्छ को झपट लेता है।
पानी में काफी देर तक मगरमच्छ खुद को बचाने के लिए छटपटा रहा है लेकिन, वह बेबस हो चुका है। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि, जैगुआर अपने ताजा शिकार को पानी से घसीटते हुए किनारे पर ले आता है और ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है।
Animal Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस (Animal Video) को wildlife.vahsh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 दिन पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अब तक 343 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “शेर और बाघ कभी भी इस जैगुआर की तरह गहरे पानी में शिकार नहीं करते हैं”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, सीधे मुंह में दबा ले गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।