Home Viral खबर Animal Video: डरावना! बच्चे को झूले से खींच कर ले गया खूंखार...

Animal Video: डरावना! बच्चे को झूले से खींच कर ले गया खूंखार कुत्ता, लोग बरसाते रहे डंडे और मासूम को नोचता रहा हैवान

Animal Video: सोशल मीडिया पर दो खूंखार कुत्तों का वीडियो वायरल हो रहा है। ये मासूम बच्चे को झूले से खींचकर ले गए। हमले का वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है।

0
Animal Video
Animal Video Picture Credit reinoanimalx

Animal Video: कुत्ता (Dog) वैसे तो इंसानों का सबसे वफादार पालतू जानवर माना जाता है। लेकिन कभी-कभी ये कुत्ता इतना हैवान बन जाता है कि, हमले से जान तक ले लेता है। सोशल मीडिया पर अकसर कुत्तों के हमलों (Dog Attack Video) छाए रहते हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों की रुह कांप जाती है। एक ऐसा ही ताजा वीडियो फिर वायरल होने लगा है। इस Animal Video में एक कुत्ता झूले से बच्चे को खींचते हुए ले जाता है , उसके बाद उसे काटने लग जाता है। इस घटना का वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है।

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला

इस Animal Video को reinoanimalx नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे झूले पर खेल रहे हैं तभी, वहां पर पीछे से एक कुत्ता आ जाता है और एक छोटे से लड़के के पैर पर हमला कर देता है। लड़का खुद को बचाने की तमाम कोशिश करता है लेकिन, कुत्ता उसे नहीं छोड़ता है। कुत्ता लड़के की टांग पर लटकर उसे झूले से नीचे गिरा देता है और नोचना शुरु कर देता है। इस दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे शोर मचाना शुरु कर देते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग डंडे भी कुत्ते पर बरसाते हैं लेकिन, वह फिर भी नहीं छोड़ता है। कुत्ता लगातार बच्चे के पैर को दांतों से काटता रहता है। वीडियो के अंत तक कुत्ता बच्चे को नहीं छोड़ता है। ये वीडियो काफी खौफनाक है।

Animal Video पर क्या बोल रहे यूजर्स?

इस वीडियो को reinoanimalx इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है। वीडियो पर अब तक 41 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, कुछ कुत्ते इंसानी बस्तियों के लिए नहीं होते हैं। वहीं, एक यूजर लिखता है कि, इस कुत्ते की गर्दन और आंखों पर मारकर बच्चे को बचाया जा सकता था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version