Animal Video: आपने इंसानों और मशीनों की स्मार्टनेस तो देखी ही होगी, आज सांप (Snake) की स्मार्टनेस भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक सांप का हैरतअंगेज वीडियो वायरल (Snake Viral Video) हो रहा है। इसमें सांप को पकड़ने के लिए शिकारी ने कैंची का जाल तैयार किया हुआ है। लेकिन सांप इस ट्रैप से इस तरह से बाहर निकलता है कि, जिसे देख लोग सन्न रह जाते हैं। अब यही वीडियो आग की तरह एक्स (X) पर फैल रहा है।
सांप की स्मार्टनेस के आगे हारी शिकारी की चतुराई
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि, सांप को पकड़ने के लिए शिकारी ने अनोखा ट्रैप बनाया हुआ है।
Watch Video
शिकारी ने कैंची पर स्प्रिंग लगाकर एक धागा बांधा हुआ है और इस कैंची को सांप के बिल के ऊपर रखा हुआ है। शिकारी को उम्मीद है कि, शायद सांप जब अपने बिल से बाहर आएगा तो वह इस धागे में फंस जाएगा और पकड़ा जाएगा। लेकिन शिकारी के अरमानों पर सांप ने उस वक्त पानी फेर दिया जब सांप बहुत ही तरीके से इस धागे से सीधा-सीधा बिना फंसे ट्रैप से बाहर निकल आता है। अगर सांप थोड़ा सा भी हिलता तो शायद वह इस जाल में फंस सकता था। सांप की स्मार्टनेस इसलिए लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Animal Video देख यूजर्स सांप को बता रहे स्मार्ट
सांप के वायरल वीडियो (Snake Viral Video) को Mysterious Temples नाम के एक्स हैंडल पर 8 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ये कौन लोग हैं जो कैंची से सांप को पकड़ना चाहते हैं ???? इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘स्मार्ट सांप दादा निकल गया’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘कितने बेरहम लोग हैं इस दुनिया में’। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इस हरकत को बेवाकूफी से भरा बता रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।