Wednesday, November 27, 2024
HomeViral खबरAnimal Video: मीरकैट की हिम्मत और बहादुरी के आगे फेल हुआ बिच्छू...

Animal Video: मीरकैट की हिम्मत और बहादुरी के आगे फेल हुआ बिच्छू के जहरीले डंक का तिलिस्म, देखें कैसे जिंदा चबा गया?

Date:

Related stories

Animal Video: बिच्छू (Scorpion) का नाम सुनते ही लोग खौफ से लोग सिहर उठते हैं। इसका एक डंक बड़े से बड़े ताकतवर इंसान और अन्य जीवों को रुला देता है। वैसे बिच्छू हर कहीं पाए जाते हैं लेकिन रेगिस्तान के बिच्छू सबसे ज्यादा जहरीले (Scorpion Venom) माने जाते हैं। लेकिन बिच्छू एक जानवर के आगे बेबस पड़ जाता है और वो है रेगिस्तान में रहने वाला मीरकैट (Meerkat)। ये नन्हा सा जानवर नेवले के परिवार का माना जाता है। मीरकैट जहरीले सांप और बिच्छू सहित तमाम जहरीले जीवों को चट कर जाता है। इसके ऊपर लगभग किसी भी जहर का असर नहीं होता है। मीरकैट की पावर से भरा एक (Animal Video) एक्स पर छाया हुआ है। इसमें वह जहरीले बिच्छू को जिंदा ही चबा रहा है।

मीरकैट (Meerkat) ने किया बिच्छू (Scorpion) पर हमला, देखें Viral Video

मीरकैट (Meerkat) और बिच्छू (Scorpion) की लड़ाई के (Viral Video) को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक मीरकैट रेगिस्तान में दौड़ते हुए बड़े से जहरीले बिच्छू को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। ये नन्हा सा जानवर बिना किसी डर के बिच्छू पर हमला कर रहा है। इस दौरान बिच्छू खुद को बचाने के लिए तड़प रहा है लेकिन, वीडियो के अंत में वह मीरकैट को पकड़ लेता है और दांतों से चबाने लग जाता है। मीरकैट देखते ही देखते इस जहरीले बिच्छू को चबा जाता है और उसे कुछ होता भी नहीं है।

Animal Video पर यूजर्स के रिएक्शन

इस (Animal Video) को NATURE IS BRUTAL एक्स अकाउंट पर 27 नवंबर को अपलोड किया गया है। वीडियो पर 2 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। वीडियो को देख एक यूजर लिखता है कि, “बिच्छू का खराब दिन मीरकैट का अच्छा दिन”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, बिच्छू के जहर का असर बिल्कुल भी मीरकैट पर नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories