Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरAnimal Video: क्या हुआ जब गरीब की सब्जी चट कर गई गौ...

Animal Video: क्या हुआ जब गरीब की सब्जी चट कर गई गौ माता? भगवान ने फिर ऐसे की धन वर्षा

Date:

Related stories

Animal Video: सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर अकसर लोग इन्हें सुरक्षा देने और मदद करने की अपील करते हैं। इसलिए लोगों को जब भी मौका मिलता है वह अपने हिसाब से इनकी मदद कर देते हैं। एक ऐसी ही मदद का Animal Video इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। इसमें एक गाय (Cow) गरीब सब्जी वाले की सब्जियां खा जाती है, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर लोग इस दुकान वाले की तारीफ करने लगे।

गाय ने खाई ठेले वाले की सब्जियां

Video Credit @thehelpinghand2479

इस (Cow Viral Video) को @thehelpinghand2479 नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, गौ माता सड़क पर ठेला लगाए व्यक्ति की सब्जियों को खा रही हैं। इस दौरान दुकानदार सिर झुकाए बैठा हुआ है। गाय मौके का फायदा उठाकर कई सारी सब्जियों को चट कर जाती है। तभी वहां पर एक आदमी आता है और दुकानदार को सोता हुआ देख उसकी सब्जियों को उठाकर गाय को खिलाना शुरु कर देता है। जब सब्जी वाला उठता है तो वह गाय को भगाने लगता है। इस पर दूसरा आदमी उसे रोकता है और जेब से कई सारे नोट निकाल कर उसे दे देता है। पैसों को देखकर सब्जी वाला खुश हो जाता है। क्योंकि भगवान ने उसके नुकसान से ज्यादा की भरपाई कर दी। इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिटर के द्वारा बनाया गया है।

Animal Video देख लोग कर रहे तारीफ

इस Animal Video को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 2800 से ज्यादा के कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, ” इस वीडियो से एक सीख तो मिली की अगर ज़िन्दगी मे कोई नुकसान होता है बाद में उपर वाला उससे ज्यादा देता है.. इसलिए अगर ज़िन्दगी में कभी कुछ बुरा हो तो कुछ बहुत अच्छा ऊपर वाला अता करता है god is great 😊” । वहीं, दूसरा यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, “दया सर्वश्रेष्ठ भावना है जो इंसान में इंसानियत होने का प्रमाण देती है और ऐसी भावना कुछ गिने चुने लोगों में होते है , भगवान हमेशा इनको खुश रखें 😊। ” वहीं, एक यूजर लिखता है कि, “इस संसार का सबसे बड़े अमीर तो यहीं हैं।”

इस Animal Video को यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि, ये इतना वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories