Saturday, December 21, 2024
HomeViral खबरAnimal Viral News: ब्लैक कोबरा ने अजगर को डंसा और खुद फंसा...

Animal Viral News: ब्लैक कोबरा ने अजगर को डंसा और खुद फंसा शिकंजे में, यहां जाने क्या रहा अंत

Date:

Related stories

शर्मनाक! Ahmedabad में चलती Metro में Masturbate करते पकड़ा गया युवक, Viral Video देख भर्त्सना कर रहे लोग

Ahmedabad Metro Masturbating Viral News: सोशल मीडिया पर 'अहमदाबाद मेट्रो' टर्म तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह है अहमदाबाद में चलती मेट्रो (Metro) से आया एक वीडियो।

Animal Viral News: क्या कभी आपने किसी अजगर और ब्लैक कोबरा की लड़ाई देखी है। अगर नहीं तो नजारा देखने के बाद आपको 440 वोल्ट का झटका लग सकता है और आपका दिमाग फ्यूज हो जाएगा। यह नजारा किसी को भी खौफ में डालने के लिए काफी है। सांप के नाम से ही लोग थरथराने लगते हैं लेकिन यहां तो दो सांप ही एक दूसरे को शिकार बन गए। उनकी आपस में लड़ाई ने उन्हें मौत तक पहुंचा दिया और यह जंग सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो है चर्चा में।

कोबरा और अजगर की जंग में दोनों की मौत

@AMAZINGNATURE एक्स चैनल से शेयर किए गए इस तस्वीर के कैप्शन में कहा गया, “किंग कोबरा ने अजगर को काटा अजगर ने कोबरा को जकड़ लिया। कोबरा कुचलकर मारा गया, कोबरा के जहर से अजगर की मौत। इस कैप्शन से साफ जाहिर है कि पहले किंग कोबरा ने अजगर को काटा तो गुस्से में अजगर ने भी कोबरा को जकड़ लिया। विशाल अजगर के सामने कोबरे का एक नहीं चला और वह कुचल कर मारा गया। विशाल अजगर ने किंग कोबरा को तो मार डाला लेकिन वह खुद भी अपनी जान नहीं बचा सका। दोनों की मौत हो गई।

एक दूसरे में लिपटे हुए नजर आए दोनों सांप

दरअसल कोबरा के काटने के बाद उसके जहर से अजगर भी दम तोड़ गया और उसकी मौत हो गई। विशालकाय अजगर और किंग कोबरा की लड़ाई में दोनों की जान चली गई। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी चर्चा में है और इसे अब तक 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह तस्वीर आपको खौफ में डालने के लिए काफी है। कैसे ये दोनों सांप एक दूसरे में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं और लड़ाई के चक्कर में दोनों की मौत हो गई। अपनी-अपनी जान बचाने और एक दूसरे का शिकार करने का यह जज्बा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories