Home Viral खबर Animal Viral Video: अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भी...

Animal Viral Video: अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भी भीड़ बैठी मुर्गी, हिम्मत देख आप भी देंगे दाद

Animal Viral Video: आज एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें, बहादुर मुर्गी अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भी भीड़ बैठी। चलिए जानते हैं कैसे?

0
Animal Viral Video
Animal Viral Video

Animal Viral Video: इस दुनियां में मां का दर्जा सबसे उंचा और सबे बड़ा है। क्योंकि, एक वो ही तो है जो हमें इस दुनियां में लाने के साथ-साथ दुनियावी मुश्लियों से हमारी रक्षा करती है। यहीं अब इस बात का परफेक्ट उदाहरण देने वाली एक शानदार एनिमल वायरल वीडियो (Animal Viral Video) सामने आई है जिसमें, एक मुर्गी अपने अंडों में पल रहे अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भी भीड़ जाती है। चलिए वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

Animal Viral Video में सांप से भिड़ी मुर्गी

तेज़ी से वायरल होती इस वीडियो को Capt. Zile Singh Academy नामक एक यूट्यूब अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में बहादुर मुर्गी अपने बच्चों को सांप के वार से बचाने के लिए उसके सामने ही खड़ी हो जाती है। और सांप के हमला करने पर डरती नहीं बल्कि, उस सांप पर जमकर पलटवार करती है। इस वीडियो में मुर्गी इतनी बहादुर दिख रही है कि जिसे देख आपके मुंह से भी उसकी तारीफ ही निकलेगी। यह कोई पहली वीडियो नहीं है जो मां की हिम्मत और उसकी ममता को दिखाती है बल्कि, ऐसी कई और वीडियोज भी हैं। चलिए इसी तरह की कुछ अन्य वीडियोज पर एक नजर डालते हैं।

हिरण मां ने भी लगाई जान की बाजी

बहादुर मुर्गी के वीडियो की तरह यह वीडियो भी मां की ममता को काफी शानदार तरीके से दिखाता एक वीडियो है। बता दें इस वीडियो में हिरण के बच्चे को गीदड़ दबोच लेता है, पर उसकी मां हार नहीं मानती और अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान ही दांव पर लगा देती है।

लकड़बग्घों के झुंड पर टूटा शेर का कहर

इसी तरह यह वीडियो भी दिखाता है कि, जिससे हम प्यार करते हैं उसे बचाने के लिए किसी से भी भीड़ जाते हैं। यहीं इस वायरल होती वीडियो में लकड़बग्घों का झुंड शेरनी को परेशान करता है जो शेर को ज़रा भी पसंद नहीं आता। जिससे शरनी को परेशान करता देख वह आग बबुल्ला हो जाता है और लकड़बग्घों के झुंड पर आफत की तरह टूट पड़ता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version