Home Viral खबर Animal Viral Video: असली योद्धा! मरते-मरते 10 शेरों को औकात याद दिला...

Animal Viral Video: असली योद्धा! मरते-मरते 10 शेरों को औकात याद दिला गया इकलौता तेंदुआ, देखें कैसे पूरे कुनबे पर पड़ा भारी?

Animal Viral Video: चीते ने अपनी बहादुरी से शेरों को दिलाया छठी का दूध याद, वीडियो देख लोग कर रहे चीते की तारीफ.

0
viral video

Animal Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर अपने दिमाग और शारीरिक बल की वजह से जंगल का राजा है. शेर को अगर एक बार शिकार दिख जाए तो वह उसे छोड़ता नहीं है. यही वजह है कि शेर को देखते ही बड़े से बड़े जानवर भाग जाते हैं. इंसान तो इन जानवरों से कोसों दूर रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इन्हीं शेरों को बुरी तरह से बेइज्जत होते देखा है, अगर नहीं देखा है तो इस एनिमल वायरल वीडियो में देख सकते हैं. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इकलौता चीता 10 शेरों पर बुरी तरह से भारी पड़ रहा है.

10 शेरों पर भारी पड़ा इकलौता चीता

चीता अंत में भले ही इस जंग को हार जाता है, लेकिन जिस तरह से ये इन शेरों का मुकाबला करता है उसे देखकर लोग इसे असली योद्धा बता रहे हैं. इस वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि,जंगल में एक चीते पर एक साथ कई सारे शेरों ने हमला किया हुआ है ,लेकिन उनके हमले को पूरी टक्कर ये इकलौता चीता दे रहा है.

इस चीते की हिम्मत को देखकर कभी-कभी यह शेर पीछे हट जा रहे हैं, इसके नजदीक आने से डर रहे हैं. इकलौते चीते के आस-पास पूरा शेरों का कुनबा खड़ा हुआ है. अगर इनकी गिनती की जाए तो यह 10 से भी ज्यादा ही दिख रहे हैं, लेकिन इस चीते के हौसले और इरादों के आगे यह बेबस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से इस इकलौते चीते ने इन शेरों को छका दिया है.

Animal Viral Video को देख चीते की तारीफ कर रहे यूजर्स

इस वीडियो के अंत में एक शेर इस चीते की गर्दन को पकड़ लेता है, लेकिन वह अंत तक लड़ता रहता है और मरते-मरते इन शेरों को उनकी औकात याद दिला जाता है. इस चीते की ताकत को देखते हुए और हिम्मत को देखते हुए लोग इसे असली हीरो बता रहे हैं और बोल रहे हैं कि यह शेर इस इकलौते चीते के सामने हार चुके .हैं इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे लोग हैं कमेंट आए हैं जो इस चीते की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version