Animal Viral Video: कोमोडो ड्रैगन छिपकली की वह प्रजाति जिसे जो भी मिल जाए वह चुटकियों में हजम कर जाती है। ऐसे में चाहे वह फिर ऑक्टोपस हो या फिर कोई और। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि क्यों यह दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली मानी जाती है। जी हां, अगर आपने अपने घरों के दीवारों पर छिपकली को देखा है तो उसे छोटी समझने की गलती बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह सबसे बड़ी छिपकली कोमोडो ड्रैगन कुछ भी पचा जाने की ताकत रखती है। ऐसे में यह आपको हक्का-बक्का कर देने के लिए काफी है।
वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन पानी में रेंगती हुई नजर आ रही है। वह मुंह से अपने शिकार को ढूंढती हुई दिखीं और फिर उसके मुंह में आता है ऑक्टोपस जिसकी जिंदगी वह वही खत्म कर देती है। ऑक्टोपस भी सोच रहा होगा कि आखिर किसके मुंह में वह चला गया। वीडियो में आप देख सकते हैं की कोमोडो ड्रैगन ने चुटकियों में ऑक्टोपस का काम तमाम कर दिया और वह उसे बड़े ही चाव से खा रही थी।
कुछ भी पचा जाने की ताकत रखती है यह छिपकली
अगर कोमोडो ड्रैगन की बात करें तो यह भयानक जीव है जो कुछ भी खा लेती है सिर्फ उसके मुंह में फिट होने चाहिए। निश्चित तौर पर एक अवसरवादी शिकारी होती हैं जिसे जो भी मिल जाए वह खा जाती है। इस छिपकली में कई खासियत होती है जिसमें कैलोरी सेवन करने की अधिकतम आवश्यकता से लेकर शिकार करने की क्षमता तक है। इस वीडियो को देख हर कोई दंग है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।nature.festt इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।