Home Viral खबर Animal Viral Video: बेचारा शेर! ग्वोनाको की ताकत के आगे चित हुआ...

Animal Viral Video: बेचारा शेर! ग्वोनाको की ताकत के आगे चित हुआ जंगल का राजा, देखें कैसे कुचल-कुचल कर बनाया भर्ता?

Animal Viral Video: ग्वोनाको ने कैसे शेर को दिन में दिखाए तारे। वीडियो देख नहीं होगा यकीन।

0
Animal Viral Video
Animal Viral Video

Animal Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। ये अपनी दिमागी ताकत और मजबूत शरीर से शिकार को एक झटके में अपना निवाला बना लेता है। यही वजह है कि, इस खूंखार और तेज जानवर से इंसान हो या फिर जंगल का खतरनाक जानवर टकराने से बचते हैं। लेकिन कभी-कभी ये जंगल का राजा अपने शिकार का ही शिकार हो जाता है। आज का Animal Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में एक ग्वोनाको ने शेर को दिन में तारे दिखा दिए हैं। इसे देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि, जब जिंदगी पर आती है तो किस तरह से इंसान हो या फिर जानवर अपनी पूरी ताकत को झोंक देता है।

शेर के लिए मुसीबत बना ग्वोनाको

इस हैरअंगेज Animal Viral Video को The Random Guy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देख जा सकता है कि, एक बड़े से ग्वोनाको का शिकार करने के लिए शेर उसके पीछे दौड़ रहा है। वहीं, ग्वोनाको भी इस खतरनाक शेर का निवाला बनने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शेर कई बार इस ग्वोनाको की कमर पर चढ़कर इसे गिराने की कोशिश करता है लेकिन ग्वोनाको हर बार इस शेर के दांव को पलट देता है और अपने पैरों से इस शेर को कुचलना शुरु कर देता है।

Animal Viral Video के अंत में किसकी हुई जीत?

वीडियो के अंत तक शेर इस ग्वोनाको को नहीं छोड़ता वही, ये खूबसूरत जीव भी दौड़ता जाता है और शेर के हर हमले को पलट देता है। कई बार ऐसा समय भी आता है जब ये लगता है कि, ये ग्वोनाको अब इस शेर का खाना बन जाएगा लेकिन ग्वोनाको के जज्बे के आगे ये शेर हार जाता है और अंत में जीत ग्वोनाको की होती है। इस वीडियो को 29 अगस्त को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस हिरण की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस तरह ये Animal Viral Video काफी तेजी से फैल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version