Animal Viral Video: इन दिनों अपने घरों में कुत्ते पालने का चलन काफ़ी बढ़ गया है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें प्यारे और शांत स्वभाव के कुत्ते पालना बहुत पसंद होता है। वहीं कुछ लोगों को ग़ुस्सैल स्वभाव वाले कुत्ते पालने का शौक़ होता है जो कभी-कभी इंसानों और शांत स्वभाव के कुत्तों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक पिट बुल एक लड़की की गोद में मौजूद छोटे और शांत दिखने वाले एक कुत्ते पर हमला करता नज़र आ रहा है।
वायरल वीडियो में ग़ुस्साए पिट बुल ने पालतू कुत्ते के साथ की ऐसी हरकत
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की अपनी गोद में अपने काले रंग के पालतू कुत्ते को ले जाती दिख रही है। तभी अचानक उसके पीछे से एक पिट बुल दौड़ता हुआ उसकी ओर आता है और लड़की की गोद में मौजूद कुत्ते को तकलीफ़ पहुंचाने की कोशिश करता है। वह बार-बार ज़ोर-ज़ोर से उछलकर लड़की के हाथ से कुत्ते को झपटने की कोशिश करता है। इस बीच अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए वह लड़की पिट बुल को लात मारकर दूर करने की कोशिश करती है। मगर वह पिट बुल फिर भी उससे दूर नहीं होता है और पालतू कुत्ते को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश जारी रखता है।
आख़िरकार वह उस कुत्ते को लड़की की गोद से गिराने में कामयाब हो जाता है लेकिन तभी उस पिट बुल का मालिक वहां पहुंचकर उसे लड़की के पालतू कुत्ते से दूर कर देता है। मगर वह पिट बुल उस पालतू कुत्ते को नुक़सान पहुंचाने के लिए इतना उतावला होता है कि वह दोबारा दौड़कर उसके पास पहुंच जाता है और इस बार उसे काटने में कामयाब हो जाता है। इस दौरान पिट बुल का मालिक और पालतू कुत्ते की मालकिन पिट बुल को उससे दूर करने की कोशिश करते हैं।
वीडियो देख लोगों को लड़की और उसके कुत्ते पर आई दया
इस Animal Viral Video को देखकर लोग पिट बुल के ऐसे व्यवहार के लिए उसके मालिक को ज़िम्मेदार मान रहे हैं। एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “कुत्ते के मालिकों के साथ क्या गलत है? वह बेचारी औरत और उसका कुत्ता!” दूसरे यूज़र ने लिखा “पिट बुल के मालिक को जेल भेज देना चाहिए।” तीसरे यूज़र ने कमेंट किया “पिटबुल बहुत खतरनाक होते हैं।” एक यूज़र ने लिखा “इसीलिए मुझे पिट बुल पसंद नहीं हैं। उसका मालिक कहां था?” एक और यूज़र ने लिखा “मालिक अपने कुत्तों की हरकतों के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।