Home Viral खबर Animal Viral Video: जंगल में सफारी का मज़ा ले रहे पर्यटकों को...

Animal Viral Video: जंगल में सफारी का मज़ा ले रहे पर्यटकों को बाघ ने दौड़ाया, देखें कैसे पड़े जान के लाले, यूजर बोला ‘मिट गई खुजली’

Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाघ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पर्यटकों के पीछे बाघ पड़ जाता है।

0
Animal Viral Video
Animal Viral Video video credit paswana989

Animal Viral Video: काफी लोगों को जंगल सफारी का शौक होता है। वह गाड़ी पर सवार होकर जंगली खूंखार जानवरों को नजदीक से देखना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी ये मजा ऐसी सजा बन जाता है , जिसे जिंदगी भर नहीं भूलाया जा सकता है। आज का Animal Viral Video भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में एक बाघ पर्यटकों से भरी गाड़ी के पीछे दौड़ने लगता है। बाघ की आवाज को सुनकर गाड़ी में सवार सभी लोग दहल जाते हैं और जान बचाने के लिए ड्राइवर को वहां से निकलने की सलाह देते हैं।

क्या हुआ जब पर्यटकों के पीछे दौड़ा बाघ

Video Credit paswana989

इस Animal Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक गाड़ी पर सवार होकर कुछ पर्यटक जंगल का लुत्फ लेने के लिए निकले हैं। लेकिन तभी वहां पर अचानक से बाघ आ जाता है। पहले तो ये लोगों को देखकर दहाड़ता है और उसके बाद गाड़ी के पीछे दौड़ने लगता है। बाघ को अपनी तरफ आता देख पर्यटकों को खौफ आ जाता है और वह वहां से जाने के लिए गाड़ी के ड्राइवर को बोलते हैं। बाघ को लोगों के इतने नजदीक आते देख गाड़ी वाला वहां से चल देता है और सभी की जान बच जाती है। लेकिन इस घटना को कोई कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Animal Viral Video देख लोग ले रहे मजे

इस वीडियो को paswana989 नाम के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 2 लाख 59 हजार लोगों के लाइक आ चुके हैं। वहीं, काफी सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘मिट गई खुजली शेर को देखने की’ वहीं, दूसरा यूजर कहता है कि, ‘टाइगर देखने गए थे …टाइगर ने देख लिया’। इसके साथ ही एक यूजर पर्यटकों पर तंज कसते हुए लिखता है कि, “पहले देखने जाएंगे खूब खूब खुशी से और जैसे ही कुछ प्रॉब्लम हुई वैसे ही भैया भैया चलो भैया जल्दी चलो।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version