Bettiah Viral Video: इंसान की दरिंदगी की कोई सीमा नहीं है। आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर आ ही जाती है, जो दिल दहला देती है। एक ताजा मामला बिहार के बेतिया से आया है। यहां पर मोहम्मद रफी नाम के शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को जिंदा सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता था। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद जालिम पति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीड़िता के घरवालों ने आदमी को कुर्सी से हाथ-पैर बांधकर बैठाया हुआ है। पति की इस हरकत पर ससुराल वालों की तरह से उठाए गए इस कदम के वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बेतिया का ये वायरल वीडियो (Bettiah Viral Video) काफी चर्चा में आ गया है।
गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को ससुराल वालों ने बाधां
पति की इस खौफनाक करतूत के बाद ससुराल वालों ने उसके हाथ-पैर बांधे हुए है। इस वीडियो को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “बेतिया दूसरी लड़की के चक्कर में बीवी को जान से मारने की कोशिश, पेट्रोल छिड़ककर मोहम्मद रफी ने जलाया, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही ,पीड़िता के मायके वालों पकड़ा और हाथ पैर बांधकर उसे बेतिया जीएमसीएच में बैठाया।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आरोपी पति को ससुराल वालों ने जीएमसीएच अस्पताल में हाथ-पैर बांधकर बैठाया हुआ है। पीड़िता का नाम शबाना खातून बताया जा रहा है।
Bettiah Viral Video का वीडियो देख लोगों को आ रहा गुस्सा
इस घटना के बाद आरोपी पति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार शबाना 8 महीने की गर्भवती है। पेट्रोल से जलने के बाद महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में आरोपी के हाथ-पैर बंधे होने के वीडियो को देख यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक्स पर इस वीडियो को 15 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वायरल वीडियो (Viral Video) पर 45 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ऐसे लोगों को सीधे चौराहे रक दो फांसी , अगर ये बात सत्य है’ । वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘बांधा क्यों है, इसका बिल्कुल सेम वैसे ही इलाज करो जैसे खुद की बीवी के साथ किया है’।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।