Bhopal Viral Video: कुत्ते के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां एक शख्स सड़क पर अपनी जान बचाने के लिए अपने पीछे पड़े कुत्ते पर पत्थर फेंकता है। हालांकि जब मलिक को इस बात की खबर होती है तो वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसका वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। इस वीडियो को देख यूजर्स FIR की मांग कर रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि निश्चित तौर पर कुत्ते के मालिक का यह बर्ताव निंदनीय है। Bhopal Viral Video को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।
Bhopal Viral Video में कुत्ते के मालिक ने स्कूटी सवार को जमकर पीटा
वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बेटी के साथ जा रहा होता है तभी स्कूटी के पीछे कुछ कुत्ते पड़ जाते हैं। कुत्ते को भगाने के लिए एक शख्स नीचे उतरता है और फिर उन्हें भगाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह पत्थर भी मारता है। अगले ही पल कुत्ते के मालिक वहां पहुंच जाते हैं और वहां हाई वोल्टेज ड्रामा हो जाता है। कुत्ते का कपल मालिक स्कूटी सवार को पकड़कर उसे पीटने लगता है। हालांकि बीच बचाव करने के लिए स्कूटी पर सवार महिला भी आती है लेकिन कुत्ते के मालिक उनकी एक नहीं सुनते हैं।
Bhopal Viral Video में स्कूटी सवार का हाल देख रह जाएंगे दंग
वीडियो में आप देखेंगे कि राह चलता एक शख्स भी वहां पहुंचता है। बीच बचाव करने के लिए शख्स मालिक और स्कूटी सवार के बीच में जाता है लेकिन वह कपल मालिक एक ना सुनता है और जमकर शख्स पर लात घुसे चलाते हुए नजर आता है। वीडियो में आप देखेंगे कि दूसरी तरफ से कुत्ते भी लगातार स्कूटी सवार पर हमला कर रहे हैं।
कहां का है Viral Video और क्या कह रहे लोग
जहां तक वायरल वीडियो की बात करें तो यह मध्य प्रदेश के भोपाल का बताया जा रहा है।हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इसे शर्मनाक बताया तो दूसरे ने निंदनीय कहा। मलिक कपल के बर्ताव को शर्मनाक बता रहे है तो एक यूजर ने कहा इस पर FIR होनी चाहिए। Gharkekalesh चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 70000 व्यूज मिले हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।