Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: दुल्हन के सामने ही स्टेज पर दूल्हे की...

Bride Groom Viral Video: दुल्हन के सामने ही स्टेज पर दूल्हे की जमकर हुई पिटाई, यूजर बोला ‘लड़की का फोल्ट है’

Bride Groom Viral Video: स्टेज पर दूल्हे की जमकर हुई पिटाई .वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख लोग काफी हैरान हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video Picture credit Arhant Shelby

Bride Groom Viral Video: क्या कभी आपने दूल्हे को उसी की शादी में पिटते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो इस Bride Groom Viral Video में देख लीजिए. दरअसल, एक लड़के का शुभ विवाह उस वक्त खराब हो गया, जब स्टेज पर उसकी एक लड़के ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान दुल्हन उसे बचाने की तमाम कोशिश करती रही, लेकिन बचा नहीं सकी. इस घटना को देख एक यूजर्स दूल्हन का फोल्ट बता रहा है.ये घटना कब और कहां की है इसकी पुष्टी हम नहीं करते हैं और ना ही इस मारपीट का कोई कारण उपलब्ध है.

शादी में दूल्हे की जमकर हुई पिटाई

इस Bride Groom Viral Video को Arhant Shelby नाम के एक्स अकाउंट पर 19 मई 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो है तो पुराना लेकिन महीनों बाद भी वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए है तभी वहां पर काफी देर से साइड में खड़ा लड़का पहुंचता है और दूल्हे पर दे दनादन करके थप्पड़ों की बारिश करने लग जाता है. ये देख दूल्हन खड़ी हो जाती है और बचाने की कोशिश भी करती है. वहां पर मौजूद कुछ मेहमान भी आ जाते हैं. दूल्हे को ये सभी लोग बचाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कोई वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर ने लड़की को ठहराया जिम्मेदार

Arhant Shelby एक्स अकाउंट पर ये वीडियो कई महीनों पहले अपलोड किया गया था. इस Bride Groom Viral Video पर 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘लड़की का फोल्ट है एक्स ब्यॉयफ्रेंड आना ही नहीं चाहिए था शादी पर’. वहीं, दूसरा यूजर पूछता है कि, ‘आगे क्या हुआ?’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version