Dehradun Viral Video: बीच सड़क पर एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां देती इन लड़कियों को जिसने भी देखा अपना सिर पकड़ लिया। आज से पहले लड़कियों की मार-पीट (Girl Fight Video) के आपने कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन ये थोड़ा सा अलग है। इस लड़ाई में अपशब्द हैं और एक ऐसी हरकत है जिसे देखने के बाद यूजर को बोलना पड़ गया, इनके मा-बाप देख रहे होंगे तो उन पर क्या बीत रही होगी? लड़कियों की लड़ाई का ये वायरल वीडियो उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun Viral Video) शहर का है।
लड़ाई में लड़कियों ने भूली शर्मलाज
बीच सड़क पर रात के वक्त लड़ाई करती इन लड़कियों के वीडियो को एक्स पर Vivek K. Tripathi नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है, इसके साथ ही लिखा गया है कि, “बीच सड़क पर लड़ रही लड़कियों का ये वीडियो उत्तराखंड का है। एक दूसरे को गिरा गिरा कर पीट रहीं। एक से बढ़कर एक गालियां मुंह से निकल रहीं। लड़ने में कपड़ों का भी ख्याल नहीं। लोग तमाशा देख रहे। ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं। कहां जा रहा समाज??
नोट: वीडियो में लड़कियों के द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, ऑरिजन वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दो लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट चल रही है। कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया चैनल्स पर छपि खबर के अनुसार, इन दोनों के बीच शायद लड़के को लेकर लड़ाई हो रही है। बेहरहाल अगर आप इस वीडियो को पूरा देखते हैं तो पाएंगे ये लड़ाई में इतना खो चुकी हैं कि, एक लड़की की टी-शर्ट आधी उतर भी जाती है और इनर वियर दिखने लगते हैं। इस दौरान एक लड़की इस लड़ाई को रिकॉर्ड भी करा रही है। ये वीडियो मंगलवार से खबरों में हैं।
Dehradun Viral Video देख यूजर्स उठा रहे सवाल
इस मारपीट के वायरल वीडियो को 17 दिसंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर 67 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “इनके माता-पिता देख रहे होंगे तो उन पर क्या बीत रही होगी”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “अच्छा ही तो है, “ऐसी बेशर्मी को ही महिला सशक्तिकरण कहते हैं।अगर इसके खिलाफ कुछ बोलोगे तो महिला विरोधी ठहरा दिए जाओगे, चुप रहो, चुप रहो, चुप रहो पंगे मत लो,अंदर कर देंगे महिला विरोधी बोल कर तुम्हे झूठा महिला सशक्तिकरण मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।