Viral Video: आज 10 दिसंबर को कुछ चकित कर देने वाली वायरल वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इनमें भगवान राम के गाने पर झूमती हुई बच्ची के डांस से लेकर बेबस गर्भवती महिला के डंडों के सहारे टोकरी पर लटकर जाने तक जैसी वीडियो शामिल हैं। हम आपके लिए गूगल के टॉप में चल रहीं ऐसी ही अन्य 3 वीडियो को और लेकर आए हैं। तो चलिए देखते हैं आज सबसे ज्यादा यूजर्स को प्रभावित करने वाली 5 वायरल वीडियोज।
भगवान राम के गाने पर झूमकर नाची क्यूट बच्ची Viral Video लोगों को आ रहा पसंद
गूगल (Google) ने अपनी टॉप वीडियो में दो बच्चियों के खूबसूरत वीडियो को जगह दी है। इस वीडियो में एक बच्ची भगवान राम का गाना मधुर आवाज में गा रही है।
वहीं, एक छोटी बच्ची इस भक्तिमय गाने पर झूमती हुई नजर आ रही है। बच्ची को भगवान की भक्ति में लीन देख लोगों का मन खुश हो गया है। इस खूबसूरत डांस वीडियो को 6 दिन पहले prem_tho_radhakris नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस वीडिय पर अभी 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये वीडियो कब और कहां की है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
गर्भवती महिला को डंडों के सहारे टोकरे में लटका देख लोग हुए भावुक, देखें Viral Video
आज एक दिल को भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक गर्भवती महिला दो डंडों के सहारे टोकरी नुमा किसी चीज पर बैठी हुई है और दो लोग इसे उठाकर एंबुलेंस तक लेकर जा रहा रहे हैं।
प्रेग्नेंसी में महिला को इस तरह अस्पताल जाता देख लोग भावुक हो गया है। ये घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बताई जा रही हैं। अंबिकापुर जिले के मरेया गांव में इसे रिकॉर्ड किया गया है। सड़क की टूटी-फूटी हालत को बयां करता ये वीडियो AajTak ने एक्स अकाउंट पर अपलोड किया है। ये वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है।
भगवान राम और मां सीता की तरह कपल ने किया स्वयंवर
आज दूल्हा और दुल्हान का एक वायरल वीडियो (Bride and groom Viral Video) काफी चर्चा में है।
दरअसल, एक कपल ने भगवान राम और मां सीता की तरह स्वयंवर किया है। इस दौरान दूल्हे ने भगवान राम की तरह धनुष उठाया । दूल्हे ने जैसे ही धनुष उठाकर दरवाजे पर तीर चलाया वैसे ही लड़की हाथों में फूलों का गुलदस्ता लेकर आ गयी। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को commentshalla नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 67000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ये घटना कब और कहां की है, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
McDonald AI का पार्क लोगों को आ रहा पसंद
McDonald का बर्गर हो या फिर कोई अन्य फास्ट फूड हो। दुनियाभर के लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन क्या हो जब McDonald का पार्क बन जाए।
जी हां, AI की मदद से मैकडोनाल्ड का पार्क बनाया गया है। जिसमें लोग बर्गर पर सवार होकर झूले का मजा ले रहे हैं। AI की ये कल्पना लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इस वीडियो को ifonly.ai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 दिन पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक्ल आ चुके हैं।
पत्नी से परेशान Atul Subhas ने मरने से पहले खोली पत्नी की पोल, देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष (Atul Subhas) नाम के व्यक्ति का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अतुल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो कि, पत्नी निकिता सिंघानिया की लड़ाई से इतना ज्यादा परेशान हुए कि, फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले पत्नी के द्वारा किए जा रहे सारे अत्याचारों को बयां करता हुआ उन्होंने वीडियो बनाया जो कि, अब वायरल हो रहा है। अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट बनाया था। बेंगलुरु की पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।